स्पेन में क्यों बिक रहे हैं गांव कौड़ियों के भाव?

इमेज स्रोत, AFP
स्पेन के नागरिक काम की तलाश में गांवों से निकल कर शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं. पीछे 3,000 गांव सुनसान छूट गए हैं.
वीरान पड़ चुके इन <link type="page"><caption> गांवों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/07/120730_bihar_iran_village_skj.shtml" platform="highweb"/></link> को फिर से बसाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए समंदर पार से आए विदेशियों को पूरे का पूरा गांव कौड़यों के भाव बेचा जा रहा है.
स्पेन की कई बस्तियां वीरान पड़ चुकी है. इनमें से कुछ तो सदियों पुरानी हैं. लेकिन खास बात यह है कि इन बस्तियों को आप खरीद सकते हैं, वह भी कौड़ियों के भाव.
बारका एक गांव है जो 15वीं शताब्दी का बताया जाता है. यहां यदि आप कोई <link type="page"><caption> संपत्ति</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/09/120908_village_zubair_aa.shtml" platform="highweb"/></link> खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसों की जरूरत नहीं होगी.
ज़रूरत है तो बस एक ऐसे भावी मालिक की जिसके पास 12 ढहते पत्थर के बने मकानों को संरक्षित करने की कोई व्यवहारिक योजना हो.
वीरान बस्तियाँ

इमेज स्रोत,
पेना वेल्ला दूसरा गांव है जहां के पांच पत्थर मकान केवल 62,000 यूरो (52,000 पाउंड) में बिक रहे हैं.
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार स्पेन की राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान का अनुमान है कि देश भर में ऐसी करीब 2,900 बस्तियाँ हैं जो <link type="page"><caption> बिल्कुल वीरान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/12/131222_vacant_homes_kutba_gallery_dil.shtml" platform="highweb"/></link> पड़ी हुई हैं. इनमें से करीब आधी बस्तियां देश के उत्तर-पूर्वी इलाके गलिसिया और अशटूरियस में स्थित हैं.
ग्लिसिया और अश टूरियस के अधिकांश गांव में सन्नाटा पसरा है. गली-नुक्कड़ वीरान पड़े हैं.
बरसों पहले यहां के बाशिंदों ने रोजगार के लिए बड़े शहरों का रुख कर लिया. कुछ लोगों ने खेती के लिए अच्छी जमीन की तलाश में अपना <link type="page"><caption> पुश्तैनी गांव</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130205_china_snake_village_pk.shtml" platform="highweb"/></link> छोड़ दिया.
पुश्तैनी गाँव

इमेज स्रोत,
कई ग्रामीणों को मौजूदा आर्थिक संकट के कारण भी मजबूरन अपनी जमीन-जायदाद बेचनी पड़ी.
स्थानीय एस्टेट एजेंट का कहना है, "खाली पड़ी ये बस्तियां विदेशी खरीदारों के बीच खासी लोकप्रिय हो रही हैं. ब्रिटेन, नार्वे, अमरीका, जर्मनी, रूस और यहां तक कि मैक्सिको से आए लोगों ने इन मध्यकालीन संपत्तियों को ख़रीदने के लिए यहां कतार लगा रखी है."
कर्ज के बोझ तले दबा स्पेन <link type="page"><caption> दो साल से चल रही मंदी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/business-25226669" platform="highweb"/></link> से उबरने की कोशिश में है. कारोबार में उसका आत्मविश्वास अब बढ़ने लगा है.
इसके बावजूद देश में बेरोज़गारी 26 फ़ीसदी है. इसके अलावा आर्थिक विकास दर के कम होने की भी आशंका जताई जा रही है.
<bold>(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</bold>
(<bold>बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












