लापता विमान की खोज में भारत भी हुआ शामिल

मलेशिया

इमेज स्रोत, Reuters

मलेशिया एयरलाइंस के उस विमान को तलाशने में अब भारत भी जुट गया है जो शनिवार को उड़ान भरने के कुछ घंटे बाद से लापता है.

विमान के लिए जारी खोजी अभियान में दूसरे देशों के साथ अब भारत, जापान और ब्रूनई भी शामिल हो गए हैं.

मलेशिया में आज हुए एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मलेशिया के परिवहन मंत्री ने जानकारी दी कि लापता विमान एमएच370 के तलाशी अभियान में अब और अधिक विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा ताकि नागरिकों और सैन्य आंकड़ों का सही तरीके से विश्लेषण किया जा सके.

सिपांग में हो रहे इस प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा कि जैसे-जैसे एक एक पल बीतता जा रहा है, डर है कि तलाशी और राहत अभियान महज औपचारिकता बन कर न रह जाए.

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन हम भी हार नहीं मानेंगे. विमान में सवार मुसाफिरों के परिजनों से हमारा ये वादा है.

दायरा

मलेशिया

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, खोजी अभियान में दूसरे देशों के साथ अब भारत भी शामिल हो गया है.

तलाशी अभियान का दायरा बढ़ा दिया गया है. विमान की खोज करने के लिए इस अभियान में 42 जहाज और 39 विमान लगे हुए हैं. साथ ही, अब सागर में चल रहे तलाशी अभियान का दायरा लगभग 27 हजार नॉटिकल मील बढ़ा दिया गया है.

मलेशिया में चीनी के राजदूत चाई साई भी इस प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित थे. उन्होंने बताया, "हमने भी यही योजना (मलाक्का तक तलाशी अभियान का दायरा बढ़ाना) बनाई थी मगर इसे अमल में लाना परिस्थितियों पर निर्भर करता है. हम इसके अनुसार फैसला लेंगे."

मलेशिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच-370 का लापता विमान शनिवार की सुबह कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए रवाना हुआ था. लापता होने के पहले मलेशिया और दक्षिणी वियतनाम के बीच थाईलैंड की खाड़ी से करीब 35,000 फीट की ऊंचाई पर अधिकारियों के साथ अंतिम संपर्क हुआ था. इस विमान में 239 लोग सवार थे.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)