कुत्ते की तलाश करते-करते वो अपने घर में हो गए 'गुम'

ऑस्ट्रेलिया, जंगली कुत्ता

इमेज स्रोत, AP

ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने एक व्यक्ति को उसके ही घर से ढूंढा है.

यह व्यक्ति 20 एकड़ मे फैले अपने घर में 'गुम' हो गया था. ख़बरों के मुताबिक़ इस शख़्स का कहना है कि वह एक जंगली कुत्ता ढूंढ रहा था.

<link type="page"><caption> डार्विन के एनटी न्यूज़</caption><url href="www.ntnews.com.au/news/only-in-the-territory/man-calls-for-police-help-after-having-a-few-beers-and-getting" platform="highweb"/></link> का कहना है कि जेसन नाम का यह व्यक्ति अपने मकान से 300 मीटर दूर पाया गया. जेसन का कहना है कि उन्होंने कुछ बीयर पी थी और टीवी देख रहे थे तभी उनका कुत्ता विचलित हो गया और भौंकने लगा.

जेसन को ऐसा लगा कि उन्होंने एक डिंगो (ऑस्ट्रेलियाई जंगली कुत्ता) देखा है. और इसके बाद वो मकान से निकलकर अपनी 20 एकड़ की जायदाद में उस जंगली कुत्ते को ढूंढने निकल पड़े.

लेकिन जल्दी ही वो अपनी जायदाद पर उगे जंगल में गुम गए, जेसन के फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो रही थी.

'आपातकालीन स्थिति नहीं'

जेसन का कहना है, "मुझे भी नहीं पता कि यह कैसे हुआ. मैं पीछे जाने के लिए मुड़ा और अचानक मैंने ख़ुद को लंबी घास में पाया. मैंने सोचा कि 'मैं आखिर हूं कहां?'"

जेसन ने आपातकालीन सेवा से संपर्क किया, लेकिन एक अधिकारी ने कहा कि यह आपातकालीन स्थिति नहीं है. पुलिस ने आखिर जेसन को ढूंढ निकाला.

उन्हें कोई चोट नहीं आई थी, बस कुछ खरोंच और कीड़ों के काटने के निशान थे.

जेसन का कहना है कि वह पुलिस और अपने पड़ोसियों के आभारी हैं.

<bold>(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की ख़बरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</bold>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>