लहरों पर सवार होकर चलें रोमांच की तलाश में....

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों स्टॉकटोन के तट पर पानी पर सर्फिंग की प्रतियोगिता चल रही है. बेहत रोमांचक माने जाने वाले इस खेल की कुछ झलकियां...

ऑस्ट्रेलियन सर्फ़ रोवर्स लीग चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, जॉन पांडा पावर सर्फ़ बोट के सदस्य अपनी नाव खे कर सही जगह ले जा रहे हैं ताकि वह रेस शुरू होने के स्थान तक पहुंचकर अपनी काबिलियत दिखा सकें.
ऑस्ट्रेलियन सर्फ़ रोवर्स लीग चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, ऐसा लग रहा है कि क्रोनुला सर्फ़ बोट के भी समुद्र में उतरने का वक्त अभी नहीं हुआ है. इसके सवार कहीं और हैं और यह यहां इंतज़ार कर रही है.
ऑस्ट्रेलियन सर्फ़ रोवर्स लीग चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, एक सर्फ़ बोट के नाविक प्रतियोगिता शुरू होने से ठीक पहले अपनी पतवारों को तैयार कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियन सर्फ़ रोवर्स लीग चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, इन सर्फ़रों का प्रतियोगिता में शामिल होने का समय हो गया है और यह चले अपनी नाव लेकर पानी की गोद में.
ऑस्ट्रेलियन सर्फ़ रोवर्स लीग चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, इससे ख़ूबसूरत नज़ारा और उसमें होने के अहसास के लिए ही यह प्रतियोगिता है.
ऑस्ट्रेलियन सर्फ़ रोवर्स लीग चैंपियनशिप
इमेज कैप्शन, मोना वेल सर्फ़ बोट के सदस्य एक लहर पर सवार होने की कोशिश कर रहे हैं. बस इसे पकड़ लिया तो पहुंच गए फ़िनिश लाइन पर.