पाकिस्तान: दो महीनों में पोलियो के 24 मामले

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान में पोलियो से संबंधित प्रधानमंत्री की विशेष सेल की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 2014 में अब तक पोलियो के 24 मामले सामने आ चुके हैं.
पिछले साल जनवरी और फ़रवरी के महीनों में इसके मुक़ाबले तीन मामले सामने आए थे.
पाकिस्तान में बच्चों को पोलियो से बचने की दवा पिलाने वाली टीमों पर अकसर हमले होते हैं. पिछले दो साल से इस तरह के हमलों में चालीस से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
शनिवार को भी ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत में पोलियो टीम पर हुए हमले में दस लोग मारे गए.
<link type="page"><caption> पाकिस्तान: पोलिया टीम पर हमला, दस की मौत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/03/140301_pak_polio_attack_sdp.shtml" platform="highweb"/></link>
तालिबानी चरमपंथी पोलियो मुहिम का यह कहकर विरोध करते हैं कि इसकी आड़ में अतंरराष्ट्रीय स्तर पर जासूसी होती है.
कबायली इलाक़े

इमेज स्रोत, v
शनिवार को सामने आए पोलियो के दो नए मामलों के बाद कबायली इलाक़ों में इस साल पाए जाने वाले पोलियो मामलों की संख्या 21 हो गई. कबायली इलाक़ों में सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़ा उत्तरी वज़ीरिस्तान है.
<link type="page"><caption> अमरीका में फैली पोलियो जैसी बीमारी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2014/02/140224_polio_like_disease_usa_sr.shtml" platform="highweb"/></link>
इस साल कबायली इलाक़ों के अलावा ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत में भी पोलियो के तीन मामले सामने आए हैं.
पिछले हफ़्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि पेशावर दुनिया भर में पोलिया वायरस का सबसे बड़ा गढ़ है.
पाकिस्तान दुनिया के उन तीनों देशों में है जहाँ पोलिया से छुटकारा नहीं पाया जा सका है. ऐसे दो अन्य देश नाइजीरिया और अफ़गानिस्तान हैं.
पिछले साल सीरिया और मिस्र में पाए जाने वाले पोलिया वायरस का संबंध पाकिस्तान के सिंध प्रांत से था. चीन में भी पोलियो वायरस की एक किस्म पाकिस्तान से ही गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












