सोमालिया में धमाका, 12 की मौत

सोमालिया

इमेज स्रोत, AFP

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में सुरक्षा मुख्यालय के बाहर एक कार में बम विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुरक्षा बल के वाहन को निशाना बनाकर किए गए इस विस्फोट में सुरक्षा बल के तीन जवान मारे गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र की अगुवाई वाली सोमालिया सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अल कायदा से जुड़े समूह अल-शबाब ने यहां अभियान छेड़ रखा है.

कार बम विस्फोट पर अभी तक उनकी ओर से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन बीबीसी संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कार पर अल-शबाब का प्रतीक चिन्ह देखा गया है.

पुलिस अधिकार अब्दुल्लाही हसन ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "चाय की दुकानों के पास से गुजर रहे सुरक्षा वाहन को निशाना बनाते हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट किया गया."

उन्होंने आगे बताया कि इस विस्फोट में कुछ आम नागरिकों की भी मौत हुई है.

हुकूमत कायम

सोमालिया

इमेज स्रोत, AFP

पिछले कुछ हफ्तों में मोगादिशु में हिंसा की घटनाओं में इजाफा हुआ है. अल-शबाब और सुरक्षा बलों के बीच दिन में झड़पें और रात में छापेमारियां बढ़ गई हैं.

पिछले हफ्ते समूह ने मोगादिशु में राष्ट्रपति भवन के बाहर कार बम विस्फोट हुआ था. इसमें कई अधिकारियों और सुरक्षा गार्डों की मौत हुई थी.

भले ही अल-शबाब को साल 2011 में सोमालिया से पूरी तरह खदेड़ दिया गया था लेकिन आज भी छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में इनकी हुकूमत आज भी कायम है. वे मोगादिशु और दूसरे शहरों में लगातार आत्मघाती हमले करते रहते हैं.

सोमालिया

इमेज स्रोत,

सरकारी सैन्य बल की मदद कर रहे अफ्रीकी संघ ने सरकार और अल-शबाब के बीच चल रही लड़ाई में अपने 20,000 सैनिकों को तैनात किया है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>रें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>