कीनिया में चर्च को एके-47 दिए जाने की माँग

कीनिया में चर्च के विरुद्ध हिंसा

कीनिया में एक पादरी ने सुझाव दिया है कि वहाँ गिरिजाघरों को एके-47 हथियार मुहैया कराया जाना चाहिए ताकि चर्च से जुड़े लोग अपनी हिफ़ाज़त कर सकें.

<link type="page"><caption> एनटीवी</caption><url href="http://www.ntv.co.ke/news2/topheadlines/muslim-leaders-say-arming-pastors-is-unreasonable/" platform="highweb"/></link> के मुताबिक़ ये माँग कीनिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मोम्बासा के पास के तटवर्ती इलाक़े में बाइबिल के उपदेश देने वाले एक पादरी ने अपने दो साथियों की हत्या के बाद की.

<link type="page"><caption> कीनियाः कैसे होती है चरमपंथियों की भर्ती?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/130929_kenya_al_shabab_recruitment_an.shtml" platform="highweb"/></link>

इस हफ्ते मारे गए लोगों में से एक की अंत्येष्टि के मौक़े पर इकट्ठा हुए शोकाकुल लोगों और चर्च से जुड़े व्यक्तियों को संबोधित कर रहे पादरी ने कहा, "हमारे गिरिजाघरों को जलाए जाने, हमारी संपत्ति के लूटे जाने, ईसाईयों और हमारे पादरियों के मारे जाने से बचाने के लिए प्रत्येक चर्च को एक एके-47 राइफ़ल मुहैया कराई जानी चाहिए."

हालांकि इस पादरी की पहचान के बारे में पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.

बाद में गॉस्पेल चर्च से जुड़े बिशप केफ़ा ओमे ने <link type="page"><caption> समाचार चैनल को बताया</caption><url href="http://www.ntv.co.ke/news2/topheadlines/interview-with-bishop-kepha-omae-on-arming-preachers/" platform="highweb"/></link> कि वे पादरियों को हथियार उठाए हुए नहीं देखना चाहते हैं लेकिन धार्मिक गतिविधियों के संरक्षण के लिए चर्च से जुड़े लोगों को प्रशिक्षित किए जाने की ज़रूरत पड़ सकती है.

धार्मिक तनाव

कीनिया में चर्च के विरुद्ध हिंसा
इमेज कैप्शन, मोम्बासा में चर्च के खिलाफ हुई हिंसा का विरोध करते बिशप और पादरी.

हालांकि कीनिया के कुछ मुसलमान नेताओं और एक अन्य ईसाई संगठन 'एंगलिकन चर्च ऑफ़ कीनिया' से जुड़े लोगों ने चेतावनी दी है कि पादरियों के हाथ में हथियार देना समस्या का समाधान नहीं है.

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया है कि सुरक्षा मुहैया कराना सरकार की ज़िम्मेदारी है.

<link type="page"><caption> चुनावी सुगबुगाहट से सहमे लोग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/08/120812_kenya_package_aa.shtml" platform="highweb"/></link>

पिछले दिनों में कीनिया के तटवर्ती इलाक़ों में धार्मिक तनाव की घटनाओं में वृद्धि दर्ज की गई है. माना जाता है कि इस इलाक़े में जारी आर्थिक समस्याओं की वजह से कई युवाओं का झुकाव इस्लामी चरमपंथ की ओर हुआ है.

बीते साल एक <link type="page"><caption> मौलवी की हत्या</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-africa-19650148" platform="highweb"/></link> के बाद चर्च पर बदले की कार्रवाई में कई हमले किए गए थे.

मारे गए मौलवी पर पड़ोसी देश सोमालिया के चरमपंथियों से लड़ रहे सरकारी सुरक्षा बलों के ख़िलाफ़ खड़े होने के लिए आम नागरिकों को भड़काने का आरोप था.

<italic><bold>(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</bold></italic>

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>