यूक्रेन: सत्ता से हटते ही यानुकोविच का मज़ाक़ बना

यूक्रेन यानुकोविच मजाक

इमेज स्रोत, DOZHD

यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को पद से हटाए जाने के बाद अब कई मीडिया संगठनों ने यानुकोविच की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें प्रकाशित किया है.

तस्वीरों में किए गए इस हेरफेर का मक़सद राजनीतिक टिप्पणी करना और एक गंभीर विषय को हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश करना है. बीते दिनों में यूक्रेन में तनाव और हिंसा अपने चरम पर रही है.

यूक्रेन यानुकोविच मजाक

इमेज स्रोत, TWITTER HRUNMORGOV

रूसी निजी टीवी चैनल दोज़्द टीवी ने यानुकोविच की एक तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया. इसमें यानुकोविच एक ओलंपिक बोबस्लेय (बर्फ़ पर चलने वाली एक गाड़ी) पर बैठे हैं और ये तेज़ी से ढलान की ओर जा रही है. इसके कैप्शन में लिखा है, "यानुकोविच ने यूक्रेन में राजनीतिक संकट को हल करने के लिए बातचीत में तेज़ी लाने का वादा किया था."

टीवी चैनल को यूक्रेन संकट पर अपने प्रसारण और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधियों को प्लेटफ़ॉर्म देने के चलते कई तरह के दबावों का सामना करना पड़ा रहा है. इसके बावजूद ये तस्वीर सामने आई है.

<link type="page"><caption> देखें: विरोध की आग में जलता यूरोप का एक देश</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2014/02/140219_ukraine_picture_gallery_dp.shtml" platform="highweb"/></link>

"यानुकोविच का तरीक़ा"

यूक्रेन यानुकोविच के बारे में अखबार का पेज

इमेज स्रोत, MK.RU

इस बीच शुक्रवार को लोकप्रिय रूसी दैनिक समाचार पत्र 'मॉस्कोवस्की कॉम्सामोइलिस' के इलेक्ट्रानिक संस्करण का पहले पन्ना पर ख़ून के छीटें दिखाई दे रहे थे. इसका शीर्षक था, "कीव की स्टाइल में शोक: दर्जनों नए पीड़ित."

एक दूसरी रूसी वेबसाइट ग्रानीडॉटआरयू ट्विटर पर अधिक सक्रिय थी. यह वेबसाइट यूक्रेन के विरोधियों के साथ सहानुभूति रखती है. उनसे हालात के बारे में एक ख़बर को विक्टर यानुकोविच की तस्वीर के साथ पोस्ट किया. तस्वीर में उन्हें आग की लपटों के आगे खड़ा दिखाया गया और उनके मुंह के आसपास ख़ून लगा था.

यूक्रेन यानुकोविच विरोध

इमेज स्रोत, Grani.RU

यूक्रेन और रूस के सोशल नेटवर्क पर एक और तस्वीर तेज़ी से फैल रही है. यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ से आ रही हिंसा की तस्वीरों के विपरीत ये तस्वीर कार्ल्सबर्ग के विज्ञापन "बियर ऑन मून" से प्रेरित है. तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति को यूक्रेन का राष्ट्रपति बताया गया है. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, "समस्या के समाधान के लिए यानुकोविच का तरीक़ा."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>