'अंतिम संस्कार में मजाक का तड़का' पड़ा भारी

इमेज स्रोत, AP
अमरीका की एक नेशनल गार्ड्सवुमन को इसलिए सजा दी गई है क्योंकि उन्होंने एक फोटो ऑनलाइन पोस्ट कर दी थी, जिसमें कुछ सैनिक राष्ट्रीय ध्वज से ढँके ताबूत के इर्द-गिर्द मज़ाकिया अंदाज में खड़े थे.
विस्कॉन्सिन नेशनल गार्ड ने अपनी एक सदस्य को ऑनर ड्यूटी से निलंबित कर दिया है. हालांकि संस्था का कहना है कि ऐसा महिला गार्ड की जान बचाने के लिए किया गया है क्योंकि उसे जान से मारने की धमकी मिली है.
ऑनलाइन पोस्ट की गई तस्वीर के साथ लिखा गया था, "हमने अंतिम संस्कार में मजाक का तड़का लगा दिया- विभिन्न राज्यों के आपके निर्भीक ऑनर गार्ड."
विस्कॉन्सिन नेशनल गार्ड का कहना है कि जिस ताबूत के साथ फोटो खिंचवाई गई, वो खाली था.
लोगों का गुस्सा
विस्कॉन्सिन नेशनल गार्ड ने एक बयान जारी कर कहा है कि फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस तस्वीर को अरकंसास में प्रशिक्षण के दौरान खींचा गया था.
बयान में ये भी बताया गया है कि इंस्टाग्राम एकाउंट को बंद कर दिया गया है.
इस बीच गार्ड के फेसबुक पेज पर गुस्से से भरी टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है.
एक यूजर जिसने खुद को एक सैनिक की विधवा बताया, उसकी टिप्पणी थी, "मैं इन लोगों के अनादर और निर्दयतापूर्ण व्यवहार की वजह से सदमे में हूं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












