दक्षिण अफ़्रीका: कई खनिकों के फंसे होने की आशंका

इमेज स्रोत, AFP
दक्षिण अफ़्रीका के जोहान्सबर्ग के नज़दीक सोने की खदान में फंसे कुछ मज़दूरों को बाहर निकाल लिया गया है लेकिन अब भी कई मज़दूरों के फंसे होने की आशंका है.
बचाव दल के लोगों ने कहा था कि वे खदान के मुंह के नज़दीक चट्टानों की वजह से फंसे 30 खनिकों के संपर्क में हैं.
इन खनिकों ने कहा था कि खदान में नीचे की तरफ करीब 200 लोग फंसे हो सकते हैं.
आशंका है कि ये खनिक इस खदान में शनिवार सुबह से फंसे हो सकते हैं हालांकि अभी तक किसी के ज़ख़्मी होने की ख़बर नहीं है.
अधिकारियों को शक है कि बेनोनी कस्बे के नज़दीक की ये खदान अवैध हो सकती है.
सुरक्षा अहम मुद्दा
ईआर24 आपातकालीन सेवा वर्नर वर्माक ने कहा कि खदान एक सार्वजनिक मैदान के बीच में है.
उन्होंने बीबीसी को बताया कि पुलिस इस इलाके में रविवार सुबह गश्त लगा रही थी जब उन्हें ज़मीन के नीचे से मदद की गुहार सुनाई पड़ी.
रविवार शाम को खनिकों के पहले समूह को खदान से निकाला गया. इन लोगों के खदान से निकलने से पहले वर्नर वर्माक ने कहा कि उन्हें पुलिस को सौंप दिया जाएगा.
खनन दक्षिण अफ़्रीका की अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा है. दक्षिण अफ़्रीका सोने का निर्यात करने वाला दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है.
दक्षिण अफ़्रीका में दुनिया की कुछ सबसे ज़्यादा गहरी सोने की खदानें हैं और यहां काम करने वालों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












