काबुल: आत्मघाती हमले में चार की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
अफ़गानिस्तान के काबुल में हुए एक आत्मधाती हमले में सुरक्षा बलों के दो जवानों समेत चार लोगों की मौत हो गई है.
इस हमले की ज़िम्मेदारी तालिबान ने ली है. हमले में मारे जाने वालों में दो जवान और दो आम नागरिक शामिल हैं.
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता के बीबीसी संवाददाता डेविड लॉयन को बताया है कि आत्मघाती हमलावर ने अपनी सुसाइड जैकट को तब उड़ा लिया जब सुरक्षा बलों को ले जा रही एक बस वहां से गुज़र रही थी.
बढ़ते हमले
हफ्ते भर में ये तीसरा बड़ा हमला है. एक रेस्टोरेंट के पास 17 जनवरी को बंदूकों और बमों से हुए हमले में 21 लोगों की मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, Reuters
रविवार को राजधानी के दक्षिणपूर्वी हिस्से में हुई घटना के बाद काबुल के पुलिस प्रमुख ने कहा कि हमले से आम नागरिकों समेत कई दूसरे लोगों को क्षति पहुंची है.
इस साल अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद विदेशी सेनाएं वापस अपने देशों को लौट रही हैं. हाल के दिनों में तालिबान के हमलों में तेज़ी आई है.
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया है कि आत्मघाती हमलावर पैदल था और उसने खुद को उस बस के पास उड़ा लिया जो रक्षा मंत्रालय के लोगों को काम पर लेकर जा रही थी.
एक प्रवक्ता ने इस महीने के शुरू में बीबीसी से कहा था कि चरमपंथियों को नेटो बलों पर जीत दर्ज करने का विश्वास है और देश के बड़े हिस्से पर उनका कब्जा है.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












