अफ़ग़ानिस्तान में नख़लिस्तान

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में पिछले कुछ समय में कई स्वीमिंग पूल खुल गए हैं. इनमें सौना, जकोज़ी जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं और यहां नहाने के लिए लोगों की लाइन लगती है.

काबुल स्वीमिंग पूल
इमेज कैप्शन, पिछले कुछ सालों में अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में स्वीमिंग पूलों की संख्या में काफ़ी वृद्धि हुई है.
काबुल स्वीमिंग पूल
इमेज कैप्शन, इनमें ताल के अलावा इसमें सौना, जकोज़ी और खाने की सुविधा भी होती है.
काबुल स्वीमिंग पूल
इमेज कैप्शन, इन स्वीमिंग पूल्स में नहाने के लिए छह सौ से एक हजा़र अफ़गानी रुपए तक देने पड़ते हैं.
काबुल स्वीमिंग पूल
इमेज कैप्शन, इन स्वीमिंग पूल्स में आने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जिनमें युवा ज़्यादा हैं.
काबुल स्वीमिंग पूल
इमेज कैप्शन, छुट्टियों के दिन तो इन स्वीमिंग पूल में नहाने वालों को लाइन लगाकर खड़ा होना पड़ता है.
काबुल स्वीमिंग पूल
इमेज कैप्शन, इन स्वीमिंग पूल्स में सिर्फ़ पुरुषों और बच्चों को ही जाने की इजाज़त है.
काबुल स्वीमिंग पूल
इमेज कैप्शन, काबुल में मनोरंजन की जगह कम होने की वजह से काफ़ी लोग इन स्वीमिंग पूल्स में आते हैं.
काबुल स्वीमिंग पूल
इमेज कैप्शन, तैराकी के शौक़ीन युवा ख़ास तौर पर यहां आते हैं क्योंकि यहां वर्ज़िश का इंतज़ाम भी है.
काबुल स्वीमिंग पूल
इमेज कैप्शन, यहां तैराकी सिखाने के लिए पेशेवर प्रशिक्षक भी मौजूद रहते हैं.
काबुल स्वीमिंग पूल
इमेज कैप्शन, माहिर और नौसिखिए तैराकों के लिए अलग-अलग गहराई को लाल और हरी लाइनों से अलग दर्शाया गया है.
काबुल स्वीमिंग पूल
इमेज कैप्शन, बच्चों के लिए यहां अलग से नहाने का इंतज़ाम है.
काबुल स्वीमिंग पूल
इमेज कैप्शन, नहाने के लिए आने वाले लोगों के इबादत करने के लिए यहां अलग से इंतज़ाम भी है.