नडाल को हराकर वावरिंका ने जीता पहला ग्रैंड स्लैम

ऑस्ट्रेलिया ओपन स्टानिस्लास वावरिंका

इमेज स्रोत, Reuters

साल के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फ़ाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टानिस्लास वावरिंका ने भारी उलटफेर करते हुए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को हरा दिया है.

वावरिंका का यह पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब है. उन्होंने नडाल को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर जीत दर्ज की.

इस मैच में नडाल अपनी पीठ दर्द से जूझते नज़र आए.

पहले दो सेटों में वावरिंका से मात खाने के बाद नडाल ने मैच में वापसी करते हुए तीसरे सेट में जीत दर्ज की. मगर पीठ के दर्द ने उनकी फ़ुर्ती को काफ़ी बाधित कर दिया था.

यदि यह नडाल यह ख़िताब जीत लेते तो वो चारों ग्रैंड स्लैम कम से कम दो बार जीतने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी होते.

फ़ाइनल के पहले सेट में वावरिंका ने शुरुआत में ही तीन ब्रेक प्वाइंट बचाने के बाद इस सेट की जीत पक्की कर ली थी.

रफ़ाएल नडाल

इमेज स्रोत, Getty

दूसरे सेट में नडाल को पीठ दर्द के कारण दिक़्क़त आने लगी थी और वो कुछ देर के लिए कोर्ट से बाहर फ़िज़ियोथेरेपी के लिए गए.

यह सेट हारने के बाद जब वह दोबारा कोर्ट पर लौटे, तो कुछ फ़ुर्ती भरे शॉट्स उन्होंने दिखाए, लेकिन उनके मूवमेंट्स काफ़ी हद तक बाधित लगे.

आठवीं वरीयता वाले वावरिंका ज़बर्दस्त फ़ॉर्म में दिखे और उन्होंने शानदार शॉट्स लगाए.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>