यूं ही नहीं बनता कोई स्टार!

ना ये चोटें मामूली हैं ना ये आदमी जिसके हाथों में में लगी ये चोट एक लंबी कहानी बयान कर रही हैं. देखिये बीते सप्ताह के ख़ास तस्वीरें.

हाथ में बेहद कष्टकारी छालों के बावजूद रफ़ाएल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमी फ़ाइनल मुकाबले में 17 ग्रैंड स्लैम ख़िताबों के विजेता रोजर फ़ेडरर को हरा ही दिया.
इमेज कैप्शन, हाथ में बेहद कष्टकारी छालों के बावजूद रफ़ाएल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमी फ़ाइनल मुकाबले में 17 ग्रैंड स्लैम ख़िताबों के विजेता रोजर फ़ेडरर को हरा ही दिया.
पेरिस में एक फ़ैशन शो के दौरान मॉडल विक्टर एंड रॉल्फ़ की बनाई डिज़ाइनों में.
इमेज कैप्शन, पेरिस में एक फ़ैशन शो के दौरान मॉडल विक्टर एंड रॉल्फ़ की बनाई डिज़ाइनों में.
एक कारीगर रियो डी जेनरो में 'क्राइस्ट द रिडीमर' की मूर्ती के ऊपर हुए नुकसान का जायज़ा लेते हुए. एक पहाड़ की चोटी पर बनी इस लाजवाब मूर्ती का एक अंगूठा बिजली गिरने की वजह क्षतिग्रस्त हो गया था.
इमेज कैप्शन, एक कारीगर रियो डी जेनरो में 'क्राइस्ट द रिडीमर' की मूर्ती के ऊपर हुए नुकसान का जायज़ा लेते हुए. एक पहाड़ की चोटी पर बनी इस लाजवाब मूर्ती का एक अंगूठा बिजली गिरने की वजह क्षतिग्रस्त हो गया था.
मुंबई में लाखों लोग दाऊदी बोहरा समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु सैयदना मुहम्मद बुरहानुद्दीन की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
इमेज कैप्शन, मुंबई में लाखों लोग दाऊदी बोहरा समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु सैयदना मुहम्मद बुरहानुद्दीन की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
यूक्रेन में पुलिस और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें बीते हफ़्ते में भी लगातार ख़बरों में रहीं. यूं तो ये प्रदर्शन पिछले दो महीने से चल रहे हैं लेकिन बीते सप्ताह दो प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद देश में तनाव बढ़ गया है. राष्ट्रपति यानुकोविच ने हाल में यूरोपीय संघ के साथ गहरे सहयोग से जुड़ी एक संधि की योजना को रद्द कर दिया है. प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि उनका देश यूरोपीय संघ के साथ ज़्यादा गहरे ताल्लुकात रखे ना की रूस के साथ.
इमेज कैप्शन, यूक्रेन में पुलिस और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें बीते हफ़्ते में भी लगातार ख़बरों में रहीं. यूं तो ये प्रदर्शन पिछले दो महीने से चल रहे हैं लेकिन बीते सप्ताह दो प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद देश में तनाव बढ़ गया है. राष्ट्रपति यानुकोविच ने हाल में यूरोपीय संघ के साथ गहरे सहयोग से जुड़ी एक संधि की योजना को रद्द कर दिया है. प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि उनका देश यूरोपीय संघ के साथ ज़्यादा गहरे ताल्लुकात रखे ना की रूस के साथ.
मौसम के भारी गड़बड़ियों के चलते दक्षिण फ़िलिपींस के कई इलाके बाढ़ के चपेट में हैं. अभी दो माह पहले ही इस देश ने एक भीषण चक्रवात का सामना किया था.
इमेज कैप्शन, मौसम के भारी गड़बड़ियों के चलते दक्षिण फ़िलिपींस के कई इलाके बाढ़ के चपेट में हैं. अभी दो माह पहले ही इस देश ने एक भीषण चक्रवात का सामना किया था.
 अमरीका के मियामी में पॉप स्टार जस्टिन बीवर अपने समर्थकों को हाथ हिलाते हुए. बीवर को पुलिस ने शराब और गांजे के प्रभाव में बेहद तेज़ रफ़्तार में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा था. बीवर को अदालत ने 2500 डॉलर के जमानत पर रिहा किया है.
इमेज कैप्शन, अमरीका के मियामी में पॉप स्टार जस्टिन बीवर अपने समर्थकों को हाथ हिलाते हुए. बीवर को पुलिस ने शराब और गांजे के प्रभाव में बेहद तेज़ रफ़्तार में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा था. बीवर को अदालत ने 2500 डॉलर की ज़मानत पर रिहा किया है.
ईरान के दक्षिणी फ़ारस के में एक गैस उत्पादन इकाई से निकलती हुई एक लपट. ईरान और क़तर के बीच फ़ारस की खाड़ी में गैस के बेहद बड़े भंडार हैं जिनके भीतर 14 खरब क्यूबिक मीटर गैस होने के अनुमान हैं.
इमेज कैप्शन, ईरान के दक्षिणी फ़ारस के एक गैस उत्पादन इकाई से निकलती हुई एक लपट. ईरान और क़तर के बीच फ़ारस की खाड़ी में गैस के बेहद बड़े भंडार हैं जिनके भीतर 14 खरब क्यूबिक मीटर गैस होने के अनुमान हैं.
 कनाडा के क्यूबेक में लगी एक आग में लापता कम से कम 31 बजुर्ग नागरिकों का अभी तक कोई पता नहीं लगा है. इस दुर्घटना में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं.यह आग एक बुजुर्ग लोगों के बसेरे में लगी थी.
इमेज कैप्शन, कनाडा के क्यूबेक में लगी एक आग में लापता कम से कम 31 बजुर्ग नागरिकों का अभी तक कोई पता नहीं लगा है. इस दुर्घटना में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं.यह आग एक बुजुर्ग लोगों के बसेरे में लगी थी.
 दक्षिण सूडान के मलकल के एक चर्च में एक नन्हा बच्चा ज़मीन पर अपनी माँ के बगल में सोते हुए. दक्षिण सूडान की सेना ने हाल ही में इस शहर को एक बड़ी लड़ाई के बाद कब्ज़े में लिया है.
इमेज कैप्शन, दक्षिण सूडान के मलकल के एक चर्च में एक नन्हा बच्चा ज़मीन पर सोते हुए. दक्षिण सूडान की सेना ने हाल ही में इस शहर को एक बड़ी लड़ाई के बाद कब्ज़े में लिया है.
ब्रिटेन के एडिनबर्ग में पुलिस की एक वैन तीन साल के मीकाईल कूलर की मौत ज़िम्मेदार बताते हुए उसकी माँ को ले जाते हुए. मीकाईल को उसके घरवालों ने गायब घोषित किया था. बाद में एक तलाशी अभियान में पुलिस ने उसका शव बरामद किया किया.
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के एडिनबर्ग में पुलिस ने मीकाईल कूलर की मौत के लिए उसकी मां को ज़िम्मेदार बताया. मीकाईल को उसके घरवालों ने गायब घोषित किया था. बाद में एक तलाशी अभियान में पुलिस ने उसका शव बरामद किया किया.
 लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल के कर्मचारी ब्रिटेन के युवराज प्रिंस चार्ल्स की पत्नी कैमिला की तस्वीर लेते हुए .
इमेज कैप्शन, लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल के कर्मचारी ब्रिटेन के युवराज प्रिंस चार्ल्स की पत्नी कैमिला की तस्वीर लेते हुए.