स्विटज़रलैंड में मिले भारतीय-अमरीकी विदेशमंत्री

देवयानी खोबरागड़े

इमेज स्रोत, AFP

भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े मामले में पैदा हुए तनाव के बाद पहली बार भारत और अमरीका के विदेशमंत्री एक-दूसरे से मिले और दोनों ने आपसी संबंधों को बहाल करने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है.

STY'भारत अमरीका को इतनी तवज्जो क्यों देता था''भारत अमरीका को इतनी तवज्जो क्यों देता था'पूर्व भारतीय राजनयिक नीलव देव का मानना है कि राजनयिकों को निकाला जाना वैसे तो सामान्य प्रक्रिया है लेकिन इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि भारत का ये क़दम कई मायनों में महत्वपूर्ण है.2014-01-11T07:26:40+05:302014-01-11T07:51:04+05:30PUBLISHEDhitopcat2

अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी और भारत के विदेश मंत्री सलमान ख़ुर्शीद की मुलाक़ात स्विटज़रलैंड के मॉन्गट्रेए में बुधवार को हुई जहां सीरिया संकट के समाधान के लिए आयोजित शांति-वार्ता में कई देशों के प्रतिनिधि जुटे हैं.

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक़, अमरीकी विदेश विभाग के एक बयान में कहा गया है कि ''शांति-वार्ता से इतर, भारत और अमरीका के विदेश मंत्रियों ने सामरिक, सुरक्षा, आर्थिक मुद्दों पर आपसी संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता पर विचार-विमर्श किया.''

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि सलमान ख़ुर्शीद ने देवयानी मामले पर भारत की चिंताओं से जॉन कैरी को अवगत कराया है.

खटास और तनाव

दोनों नेताओं के बीच इस मुलाक़ात को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि बीते साल 12 दिसम्बर को भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ़्तारी और उनकी जामा-तलाशी के बाद भारत और अमरीका के संबंधों में खटास आ गई थी.

देवयानी मामले में अमरीका के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AP

इस मामले में खटास बाद में इतनी बढ़ गई थी कि भारत ने दिल्ली स्थित अमरीकी दूतावास और उसके अधिकारियों-कर्मचारियों के ख़िलाफ़ कई अप्रत्याशित क़दम उठाए थे.

हालांकि नए साल में देवयानी को भारत लौटने की अनुमति मिल गई थी लेकिन अमरीका ने कहा था कि उनके ख़िलाफ़ मामला जारी रहेगा.

सलमान ख़ुर्शीद

इमेज स्रोत, AFP

देवयानी पर अमरीका में अपनी घरेलू कर्मचारी को कम मेहनताना देने और वीज़ा धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप हैं.

इस पूरे मामले की वजह से दोनों देशों के बीच राजनयिक स्तर पर विवाद के तूल पकड़ने की वजह से अमरीकी ऊर्जा मंत्री अर्नेस्ट मोनिज़ ने अपना भारत का दौरा टाल दिया था.

अब दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात की पृष्ठभूमि में अमरीकी विदेश विभाग ने ऊर्जा के मामले में दोनों देशों के संबंध आने वाले महीनों में आगे बढ़ने की उम्मीद जताई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>