पिता बोले 'बड़ी बोल्ड है देवयानी'

देवयानी खोबरागड़े

अमरीका में वीज़ा धोखाधड़ी के मामले में क़ानूनी दांवपेंच में उलझीं भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के पिता उत्तम खोबरागड़े अपनी बेटी की स्वेदश वापसी से बेहद ख़ुश और संतुष्ट हैं.

अमरीका ने देवयानी को भले ही राजनयिक सरंक्षण दिया है लेकिन ये भी कहा है कि मामला ख़त्म नहीं हुआ है और उनके ख़िलाफ़ लगे आरोप लंबित रहेंगे.

इस पर देवयानी के पिता उत्तम ने बीबीसी से विशेष बातचीत में कहा,''इससे फ़र्क नहीं पड़ता. आखिर कौन जाना चाहता है अमरीका. अब तो बच्चे भी भारत आ जाएंगे.''

ग़ौरतलब है कि देवयानी के पति अमरीकी नागरिक हैं और इस वजह से ये मामला थोड़ा और पेचीदा हो जाता है.

'क्या मिला अमरीका को'

देवयानी के पिता कहते हैं, '''बताइए ये सब करके क्या मिला अमरीका को. एक अच्छा परिवार अमरीका से चला गया. मेरी बेटी राजनयिक है, दामाद प्रोफेसर है. बेटी की बिटिया भी होनहार है. उनको तो निकाल दिया और भारत से एक नशेड़ी ड्राइवर और घरेलू कामगार को ले गए.''

तो क्या ये माना जाए कि देवयानी अब दोबारा कभी अमरीका नहीं जाएंगी, इस सवाल पर उत्तम कहते हैं, ''दुनिया में अमरीका ही एक अच्छा देश नहीं है, ब्रिटेन जैसे सभ्य देश भी हैं. क्या ज़रूरी है अमरीका जाना.''

भारतीय राजनयिक को अमरीका में हथकड़ी लगाई गई थी और उनकी जामातलाशी भी ली गई थी.

देवयानी पर इसके असर के बारे में उत्तम कहते हैं, ''देखिए देवयानी बड़ी बोल्ड लड़की है, बड़ी बहादुर लड़की है. वो एकदम कूल एकदम शांत है. झटका उसे लगता है जिसने कुछ ग़लत किया हो. उसे पता है कि सारे आरोप झूठे हैं.''

(बीबीसी संवाददाता विनीत खरे से बातचीत पर आधारित)

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>