इराक़ में धमाके, चालीस की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
इराक़ में अधिकारियों का कहना है कि राजधानी बग़दाद के कई जगहों पर हुए धमाकों में कम से कम चालीस लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
इन धमाकों में उत्तरी बग़दाद में हुआ एक आत्मघाती हमला भी शामिल है. इन घटनाओं में कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है.
पुलिस का कहना है कि उत्तरी बग़दाद के शूला इलाक़े में विस्फोटकों से भरी एक कार में धमाका हुआ जबकि कर्रादा में भी एक कार में बुरी तरह धमाका हुआ.
वहीं भ्रुज़ इलाक़े में एक जनाज़े को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. हमले में कई लोग घायल भी हो गए.
दहशत
इन धमाकों ने बग़दाद के आस-पास के इलाक़ों में भी दहशत पैदा कर दी. इन इलाक़ों में शिया लोग अक्सर अल-क़ायदा का शिकार बनते रहते हैं.
लेकिन बुधवार को हुए धमाके उन इलाक़ों में भी हुए हैं जहां कि दोनों ही समुदायों के लोग रहते हैं. इसमें न सिर्फ़ बग़दाद को निशाना बनाया गया बल्कि आस-पास के और शहरों में भी हुए और कई लोगों की मौत हुई.
पड़ोस के दियाल प्रांत में जनाज़े में शामिल हो रहे लोगों पर बम से हुए हमले में कई लोग मारे गए जबकि ये लोग एक स्थानीय सुन्नी नेता के ही जनाज़े में शामिल हो रहे थे जो कि अल-क़ायदा के विरोधी थे.
इराक़ में अमरीकी सेनाओं की वापसी के दो साल हो चुके हैं लेकिन वहां जातीय हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है.
यहां तक कि साल 2013 को संयुक्त राष्ट्र ने भी पिछले पांच साल में हिंसा की दृष्टि से सबसे ख़राब साल कहा था. पिछले साल वहां क़रीब नौ हज़ार लोग हिंसा के शिकार हुए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












