ऑस्ट्रेलिया: कान से निकला कॉक्रोच

ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में एक व्यक्ति के कान से डॉक्टरों ने दो सेंटीमीटर लंबा कॉक्रोच निकाला है.
स्थानीय मीडिया का कहना है कि हेंड्रिक हेल्मर नाम के इस व्यक्ति के कान में बहुत तेज़ दर्द हुआ था. उन्होंने कॉक्रोच को वैक्यूम क्लीनर से खींचने की कोशिश की थी.
आखिरकार हेंड्रिक हेल्मर के कान से डॉक्टरों ने चिमटी की मदद से इस कॉक्रोच को खींचकर निकाला.
हेंड्रिक हेल्मर ने <link type="page"><caption> एबीसी न्यूज़ से</caption><url href="http://www.abc.net.au/local/stories/2014/01/10/3923531.htm" platform="highweb"/></link> कहा, "डॉक्टरों का कहना था कि उन्होंने किसी के कान से इतना बड़ा कीड़ा नहीं निकाला."
हेल्मर बुधवार की सुबह जब उठे तो उनके दाएं कान में बहुत तेज़ दर्द हो रहा था.
पहले तो उन्हें लगा कि उनके कान में कोई ज़हरीली मकड़ी घुस गई है.
जब दर्द बढ़ा तो हेल्मर ने कान से इस कीड़े को वैक्यूम क्लीनर और पानी की मदद से निकालने की कोशिश की. उन्होंने कहा, "मेरे कान में जो कुछ था उसे वैक्यूम क्लीनर और पानी बिल्कुल पसंद नहीं आया."
'दर्द के 10 मिनट'
जब दर्द असहनीय हो गया तो उनके दोस्त उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उनके कान में तेल डालकर इस कॉक्रोच को निकालने की कोशिश की. लेकिन इसका उल्टा असर हुआ और कॉक्रोच उनके कान में और अंदर चला गया. आखिरकार ये कॉक्रोच धीरे-धीरे मरने लगा.
हेल्मर कहते हैं, "10 मिनट के बाद....कॉक्रोच ने अंदर जाना बंद कर दिया लेकिन वो तड़प रहा था."
इसके बाद डॉक्टर ने हेल्मर के कान में चिमटी डाली और कॉक्रोच को बाहर निकाला.
हेल्मर ने एबीसी न्यूज़ से कहा कि उन्हें अब कोई ख़ास दिक्कत नहीं है और न ही वो सोने से पहले कोई सावधानी बरतेंगे. लेकिन उनके दोस्त चाहते हैं कि वो सोने से पहले कानों पर हेडफ़ोन लगा लें.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












