दक्षिणी सूडान: संघर्ष में एक जनरल की मौत

दक्षिणी सूडान में घात लगाकर किए गए एक हमले में सेना के एक जनरल की मौत हो गई है. इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है.
इस बीच इथियोपिया में संघर्ष में उलझे दोनों पक्षों को सुलह के लिए राज़ी करने की कोशिशें जारी हैं.
दोनों पक्षों के बीच विस्तृत बातचीत रविवार से शुरू होने की संभावना है.
दक्षिणी सूडान में राष्ट्रपति सल्वा कीर की वफ़ादारी वाली सेना पूर्व उपराष्ट्रपति रिएक मशार की अगुवाई वाले विद्रोही बलों से संघर्ष में उलझी है.
दोनों पक्षों की लड़ाई 15 दिसंबर को शुरू हुई थी जब राष्ट्रपति सल्वा कीर ने रिएक मशार पर तख्तापलट की कोशिश करने का आरोप लगाया था, मशार आरोपों से इनकार करते हैं.
तब से अब तक संघर्ष में कम से कम 1,000 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20,000 लोग विस्थापित हुए हैं. सल्वा कीर डिंका समुदाय के हैं और रिएक मशार नुएर समुदाय के.
बोर के बाहर जमा सरकारी सेना के साथ मौजूद बीबीसी संवाददाता एलेस्टेयर लिटहेड का कहना है कि बड़ी तादाद में सरकारी सेनाओं को लाया गया है, अब सरकारी बलों की संख्या करीब 2,000 हो गई है.
बातचीत

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि राष्ट्रपति सल्वा कीर की सेना पिछले कई दिनों से बोर शहर पर कब्ज़े की कोशिश कर रही है. ये संघर्ष असल में दो प्रशिक्षित सेनाओं के बीच हो रहा है क्योंकि विद्रोही सेनाओं में दक्षिणी सूडान की सेना की भी कुछ यूनिट हैं.
शुक्रवार तक संघर्ष को रोकने के लिए इथियोपिया की राजधानी अदिस अबाबा में मध्यस्थ बातचीत कर रहे थे. अब दोनों पक्षों के वार्ताकार संभवत: आमने-सामने बातचीत करेंगे.
इस बारे में शनिवार को एक शुरुआती बैठक हुई थी.
बातचीत के मुख्य मुद्दों में संघर्ष विराम और विद्रोहियों की वो मांग है जिसमें कहा गया है कि राजनीतिक बंदियों को रिहा किया जाना चाहिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












