रूस: पुतिन अपने दुश्मनों को क्यों माफ़ कर रहे हैं

मिखाइल ख़दूरकोफ्स्की

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वे देश के सबसे कुख्यात क़ैदी मिखाइल ख़दूरकोफ़्स्की को जल्द ही माफ़ी दे देंगे.

पुतिन का कहना है कि मिखाइल ख़दूरकोफ़्स्की ने आग्रह किया है कि उन्हें मानवीय आधार पर माफ़ कर दिया जाए क्योंकि उनकी मां बीमार हैं.

पुतिन का कहना है, ''वे दस वर्ष से अधिक समय से जेल में हैं. उनकी मां बीमार हैं और वे मानवीय आधार पर अपने लिए माफ़ी चाहते हैं.''

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि ऐसे हालात में हम निर्णय ले सकते हैं और जल्द ही उनके लिए माफ़ी के आदेश पर दस्तख़त कर दिए जाएंगे.''

मिखाइल ख़दूरकोफ़्स्की एक दशक से जेल में बंद हैं. वे किसी ज़माने में पुतिन के सबसे बड़े राजनीतिक शत्रु थे.

मिखाइल ख़दूरकोफ्स्की

मिखाइल ख़दूरकोफ़्स्की के प्रतिनिधियों ने कहा है कि इस मामले में कोई टिप्पणी करने से पहले उन्हें मिखाइल से मुलाक़ात करने की ज़रूरत है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मिखाइल की रिहाई से उनके परिवार को प्रसन्नता होगी.

मुद्दा मानवाधिकारों का

बुधवार को रूस के सासंदों ने कम से कम बीस हज़ार क़ैदियों की रिहाई का समर्थन किया था.

राजधानी मॉस्को में गुरुवार को सालाना संवाददाता सम्मेलन में पुतिन ने पुष्टि करते हुए कहा कि पूसी रॉयट बैंड के दो सदस्य और ग्रीनपीस के कार्यकर्ता भी इस माफ़ी के दायरे में आएंगे.

विश्लेषकों का मानना है कि अपनी इस पहल के ज़रिए पुतिन रूस में मानवाधिकारों के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय आलोचना को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. रूस में अगले वर्ष फ़रवरी में शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है.

मिखाइल ख़दूरकोफ़्स्की की उम्र पचास वर्ष है. उन्हें अपने एक अन्य साथी प्लेटन लेबेडेव के साथ वर्ष 2010 में तेल चोरी और वित्तीय धोखाधड़ी का दोषी पाया गया था. कर चोरी के मामले में दोनों पहले से ही जेल में बंद हैं.

तब युकोस तेल की एक बड़ी कंपनी थी और मिखाइल ख़दूरकोफ़्स्की इसके प्रमुख होने के साथ ही रूस के सबसे धनी व्यक्ति हुआ करते थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>