बांग्लादेश में हिंसक झड़प, छह की मौत

बांग्लादेश में पुलिस और विपक्षी दल के समर्थकों के साथ हुई झड़पों में कम से कम छह लोगों के मारे जाने की खबर है.
विपक्षी दल अगले साल जनवरी में होने वाले आम चुनावों के मद्देनज़र प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं.
प्रदर्शनों के दौरान देश भर में कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने देसी बम फेंके, रेलवे पटरियों को उखाड़ दिया और सड़कें जाम कर दीं.
बांग्लादेश नेशनल पार्टी के नेतृत्व में विपक्षी दलों का कहना है कि मौजूदा सरकार के अधीन चुनाव कराना ठीक नहीं होगा.
ये लोग चाहते हैं कि मौजूदा सरकार को हटाकर एक निष्पक्ष सरकार के अधीन चुनाव कराया जाए. लेकिन प्रधानमंत्री शेख हसीना इस मांग को लगातार ख़ारिज करती आ रही हैं.
हिंसक झड़पें
ढाका से बीबीसी बंगाली सेवा के संपादक साबिर मुस्तफ़ा का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान सबसे गंभीर घटना देश के उत्तरी हिस्से में स्थित बोगरा शहर में हुई जहां पुलिस के साथ झड़प में एक विपक्षी प्रदर्शनकारी की मौत हो गई.
इससे पहले दिन में कुछ नक़ाबपोश लोगों ने चुनाव आयोग के एक दफ़्तर को आग लगा दी. जबकि पूर्वी शहर लकसम में दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बीबीसी संवाददाता के मुताबिक प्रदर्शन का सबसे ज्यादा प्रभाव रेल सेवाओं पर पड़ा है. कई जगहों पर रेलवे ट्रैक उखाड़ दिए गए हैं जिसकी वजह से रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ा है.
चुनाव आयोग ने जैसे ही आम चुनाव की तारीख तय की, विपक्षी दलों ने दो दिन के बंद की घोषणा कर दी.
पिछले महीने से लेकर अभी तक वहां हुए विरोध प्रदर्शन और हड़ताल की वजह से कम से कम बीस लोगों की मौत हो चुकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












