मोमबत्ती की रोशनी में हुआ लाइव टीवी प्रसारण

बिजली गुल होना हमेशा ही परेशानी का सबब बनता है लेकिन जब ऐसा किसी टेलीविज़न स्टेशन में होता है तो इससे बहुत मुश्किलें होती हैं.
और ऐसा ही कुछ रविवार शाम नीदरलैंड्स के एनओएस टेलीविज़न स्टेशन में हुआ.
इस सरकारी टेलीविज़न स्टेशन पर बिजली गुल हो जाने के बाद खेल का कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मोमबत्ती की रोशनी में जारी रहा.
बिजली पूर्ति कंपनी द्वारा किए जा रहे परीक्षणों की वजह और बैक-अप बैटरियों के ख़त्म होने के चलते देश के सरकारी टेलीविज़न चैनलों पर आधे घंटे से ज़्यादा समय तक प्रसारण बाधित रहा.
एनओएस के समाचार प्रस्तोता हरमन वान डर ज़ाड्ट ने बताया, "बिजली जाने की वजह से कुछ देर के लिए अंधेरा हो गया था. लेकिन फिर धीरे-धीरे बैक-अप से बिजली आपूर्ति होने लगी और कुछ जगहों पर बिजली आ गई."
बिजली गुल होने के दौरान टीवी स्टेशन को पेश आई दिक्कतों के बारे में वान डर जाड्ट ने आगे बताया, "मीडिया रूम में बिजली गुल होने की वजह से सभी कंप्यूटर स्क्रीन बंद हो गईं और किसी भी तरह की फ़ुटेज नहीं आ पाया जिससे संपादक न तो संपादन कर पाए और न ही समाचार बना पाए."
बिजली ऐसे समय पर गई जब टीवी स्टेशन का देर रात का समाचार कार्यक्रम कुछ देर बाद प्रसारित होना था.

बैक-अप चालू होने के बाद कंट्रोल रूम, जहां से समाचार प्रसारित होते हैं, वहां कुछ कंप्यूटर स्क्रीन चालू थीं लेकिन तब भी न तो कैमरा और न ही ध्वनि को शुरू किया जा सकता था. ऐसा ही हाल स्टूडियो में भी था. वहां भी अंधेरा था.
हालांकि स्टेशन पर थोड़ी बहुत बिजली थी लेकिन वो स्टेशन को पूरी तरह चालू रखने के लिए काफ़ी नहीं थी.
ऐसे हालात में भी एनओएस का खेल कार्यक्रम चालू रहा. ये बात अलग है कि इसके लिए उन्होंने मोमबत्तियों का इस्तेमाल किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link><link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












