सांप लेकर विमान में चढ़ा

पिछले दिनों इसरायल से लंदन के लूटोन हवाई अड्डे आने वाले एक यात्री विमान में सांप पाए जाने के बाद पुलिस ने एक यात्री से पूछताछ की.
एयरलाइन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तेल अवीव से आने वाली ईज़ी जेट की उड़ान में एक व्यक्ति अपने साथ छोटा सा पालतू सांप लेकर चढ़ा था.
प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों को इससे कोई खतरा नहीं था. बाद में जांच में पाया गया कि यह एक 'कोर्न' सांप था जिससे नुकसान नहीं पहुंचता.
विमान के उतरने पर इस व्यक्ति से पूछताछ के बाद बेडफोर्डशायर पुलिस ने कहा कि आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
अलग-अलग बयान
कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर कहा कि इस व्यक्ति ने उड़ान के दौरान सांप को डिब्बे से बाहर निकाला.
हूगो अलोन ने ट्वीट किया, "मेरे विमान में पुलिस आ रही है क्योंकि कोई व्यक्ति अपने साथ सांप ले आया और उड़ान के दौरान सांप को बाहर निकाल लिया."
वहीं एयरलाइन का कहना था कि पूरे समय सांप कंटेनर के अंदर ही बंद रहा लेकिन जैसे ही विमानदल को इसका पता चला उन्होंने लूटोन हवाईअड्डे पर अधिकारियों को सतर्क कर दिया.
एक बयान जारी कर एयरलाइन ने कहा कि "हमने तेल अवीव हवाई अड्डे के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है और यह जानना चाहा है कि सुरक्षा जांच के दौरान इस सांप का पता कैसे नहीं चला."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












