सॉना में कंडोम पर रोक लगे: एडिनबरा पुलिस

एडिनबरा की पुलिस लाइसेंसी सार्वजनिक सॉना बाथ में कंडोम के इस्तेमाल पर रोक लगाना चाहती है.
यहां की पुलिस ''पुलिस स्कॉटलैंड'' ने नगर परिषद से कहा है कि अगर वह पांच सॉना को लाइसेंस देती है तो परिसर में कंडोमसहित यौन क्रिया से जुड़ी कोई चीज नहीं होनी चाहिए.
पुलिस के इस सुझाव की देह व्यापार करने वाली संस्था स्कॉट-पेप ने आलोचना की है. संस्था ने कहा कि पुलिस के इस प्रस्ताव को लागू किया गया तो एचआईवी संक्रमण एक महामारी का रूप ले लेगा.
नए लाइसेंस नियम पर परिषद के फैसले से देह व्यापार कर्मियों के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती है. अभी यहां देह व्यापार कर्मियों के लिए अपेक्षाकृत नरम नियम हैं.
सुरक्षित सेक्स व्यापार के लिए अभियान चलाने वालों का कहना है कि कंडोम पर किसी तरह के प्रतिबंध लगाने से ऐसा नहीं होगा कि लोग सेक्स नहीं करेंगे, लेकिन इससे असुरक्षित सेक्स को बढ़ावा मिलेगा. इससे एचआईवी संक्रमण और यौन संक्रमण के कारण होने वाली अन्य बीमारियां बढ़ेंगी.
इस साल के शुरू में एडिनबरा में छापेमारी के बाद छह सॉना के लाइसेंस रद्द कर दिए गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








