फ़ैशन है या मौसम...

फ़ैशन की दुनिया भी कम दिलचस्प नहीं होती. ऐसे कपड़े जिसे आम लोग नहीं पहनते और ऐसे जूते जो कभी पहने नहीं जाते. लेकिन लंदन फैशन वीक थोड़ा हटकर है.

लंदन फैशन वीक
इमेज कैप्शन, फ़ैशन की दुनिया भी कम दिलचस्प नहीं होती. दरअसल यह एक ऐसे बुलबुले की तरह है जो अपने से ही संतुष्ट मालूम देता है. बेहद लंबी मॉडलें और रेशम के कपड़े. ऐसे विचित्र जूते जिसे आप पहन नहीं सकते.
लंदन फैशन वीक
इमेज कैप्शन, वैसे कपड़े जिनकी कीमत किसी छोटी कार के बराबर होते हैं और जो दिखने में ख़ूबसूरत तो लगते हैं लेकिन ज़्यादातर लोगों की ज़िंदगी का हिस्सा शायद ही कभी बन पाते हैं.
लंदन फैशन वीक
इमेज कैप्शन, शुक्रवार को शुरू हुए लंदन फ़ैशन वीक से ये उम्मीद की जा रही है कि वह इस मान्यता में बदलाव ला पाने में क़ारगर होगा. साल में दो बार आयोजित किए जाने वाले इस इवेंट के आयोजकों का इरादा फ़ैशन को आम लोगों तक पहुँचाने का है.
लंदन फैशन वीक
इमेज कैप्शन, उम्मीद की जा रही है कि कुछ हज़ार खरीदार, संपादक, सेलीब्रेटी और फ़ैशन की दुनिया के जानेमाने लोग लंदन फ़ैशन वीक की ओर अपना रुख़ करेंगे.
लंदन फैशन वीक
इमेज कैप्शन, ब्रिटिश फ़ैशन वीक के सीईओ कैरोलिन रश ने कहा है कि उनका इरादा ब्रितानी फ़ैशन को उपभोक्ताओं तक पहुँचाने का है. इसके लिए सोशल मीडिया के मंचों जैसे ट्विटर और इंस्टाग्राम का भी सहारा लिया जाएगा.
लंदन फैशन वीक
इमेज कैप्शन, कैरोलिन कहती हैं, "सोशल मीडिया आपको संदेश प्रसारित करने की जगह मुहैया कराता है. बड़ी तादाद में लोगों तक पहुँचने का ज़रिया बनता है. तत्काल प्रतिक्रिया पाने और यह जानने के लिए कि क्या ट्रेंड चल रहा है, यह एक अच्छा विकल्प है."
लंदन फैशन वीक
इमेज कैप्शन, इस इरादे से लंदन फैशन वीक के आयोजक ब्लॉगर समुदाय के साथ मिलजुलकर काम कर रहे हैं. फ़ैशन से जुड़ी खबरें लंदन के सबवे स्टेशनों पर डिजिटल स्क्रीन के जरिए लोगों तक पहुँचाने की कोशिश की जा रही है.
लंदन फैशन वीक
इमेज कैप्शन, पाँच दिनों तक चलने वाले लंदन फ़ैशन वीक की शुरुआत तुर्की के डिजायनर बोरा अक्सू की डिजाइन्स के साथ हुई.