रिहाना को मस्जिद से बाहर निकाला

अबू धाबी के अधिकारियों ने पॉप स्टार रिहाना को अबू धाबी की एक प्रसिद्ध मस्जिद के बाहर अनुमति लिए बगैर आपत्तिजनक तस्वीरें खिंचवाने पर मस्जिद से निकल जाने का आदेश दिया गया.
गौरतलब है कि गायिका रिहाना ने अपने ट्वीट में फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा की है. इन तस्वीरों में रिहाना ने काला जंप सूट और हिजाब पहन रखा था.
रिहाना ने शनिवार को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में एक संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
अबू धाबी की शेख ज़ायद जामा मस्जिद की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है गायिका रिहाना को 'अनुचित तस्वीरें खिंचवाने' के कारण मस्जिद से निकल जाने के लिए कहा गया .
इस बयान के अनुसार यह तस्वीरें "मस्जिद का दौरा करने के लिए निर्धारित नियम एवं शर्तों के अनुकूल नहीं" थीं.
बयान में कहा गया है कि फ़ोटो शूट से पहले 25 वर्षीय गायिका रिहाना उस दरवाजे से भीतर आईं, जिससे आगंतुकों को प्रवेश की इजाज़त नहीं है.
ग़लत प्रवेशद्वार

"मस्जिद के अधिकारियों ने उनके ग़लत दरवाजे से प्रवेश करने पर आपत्ति जताते हुए उन्हें सही प्रवेश द्वार दिखाया ताकि वो सामान्य तरीके से मस्जिद के अंदर आ सकें."
जब गायिका मस्जिद के भीतर तस्वीरें खिंचवाने के लिए पोज़ देने लगीं तो उन्हें मस्जिद से चले जाने के लिए कहा गया.
बयान में यह दावा भी किया गया है कि रिहाना ने मस्जिद आने से पहले मस्जिद प्रशासन के साथ किसी प्रकार का "समन्वय स्थापित नहीं किया" था.
यह मस्जिद पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है. इसमें गैर-मुसलमानों को भी जाने की अनुमति है . पिछले साल इस मस्जिद को देखने के लिए तीस लाख से अधिक पर्यटक आए थे .
गायिका रिहाना की पब्लिसिटी टीम इस संबंध में अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












