सौंदर्य प्रतियोगिता और क़ुरान का ज्ञान!

मुस्लिम युवतियों के लिए वर्ल्ड मुस्लिमाह नाम की प्रतियोगिता में उनके रूप के साथ उनकी धार्मिक ज्ञान को भी परखा जाता है.

तीसरी द वर्ल्ड मुस्लिमाह प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, पिछले दिनों इंडोनेशिया के जकार्ता में तीसरी द वर्ल्ड मुस्लिमाह प्रतियोगिता आयोजित की गई. ये प्रतियोगिता मुस्लिम युवतियों के लिए आयोजित होती है.
तीसरी द वर्ल्ड मुस्लिमाह प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, इसकी ख़ासियत ये है कि इसमें प्रतियोगी सिर से पांव तक ढंकी होती हैं और उनकी सुंदरता के साथ ही प्रतियोगियों के क़ुरान के ज्ञान की भी परख होती है.
तीसरी द वर्ल्ड मुस्लिमाह प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, नाइजीरिया की ओबाबियी आयसा अजिबोला ने 18 सितबंर को हुए फ़ाइनल में खिताब जीता.
तीसरी द वर्ल्ड मुस्लिमाह प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया के बाली में 28 सितंबर को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता होगी. इसका वहां काफ़ी विरोध हो रहा है.
तीसरी द वर्ल्ड मुस्लिमाह प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता में मेज़बान इंडोनेशिया, नाइजीरिया, ईरान, ब्रुनई समेत छह देशों की 20 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया.
तीसरी द वर्ल्ड मुस्लिमाह प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, प्रतियोगियों को उनकी सुंदरता के साथ ही क़ुरान की आयतें पढ़ने में महारत और आधुनिक दुनिया में इस्लाम पर उनके विचारों के आधार पर परखा जाता है.
तीसरी द वर्ल्ड मुस्लिमाह प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, टीवी पर प्रतियोगिता देखते हुए सूफी मुस्लिम नर्तक.
तीसरी द वर्ल्ड मुस्लिमाह प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, धार्मिक होने का मतलब रूढ़िवादी होना नहीं है. दर्शकों में मौजूद महिलाओं की स्मार्टफो़न से तस्वीर खींचती एक महिला.