बजट संकट: ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी पर भड़ास निकाली

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चेतावनी दी है कि अगर अमरीकी कांग्रेस कर्ज सीमा बढ़ाने में नाकाम रही तो देश मंदी में जा सकता है.

लेकिन रिपब्लिकन नेता अपने पुराने रुख़ पर क़ायम हैं.

प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन नेता जॉन बोएनर ने इस मुद्दे पर बातचीत की जरुरत बताई है.

लेकिन उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा पर ये भी आरोप लगाया कि वो चाहते हैं कि रिपब्लिकन बिना शर्त इस मामले पर हथियार डाल दें.

बराक ओबामा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अमरीकी संसद से अपील की है वो कर्ज सीमा को बढ़ा दे.

राष्ट्रपति और आईएमएफ का कहना है कि अगर ऐसा करने में कांग्रेस विफल होती है तो इससे देश में फिर आर्थिक मंदी आ जाएगी.

एक संवाददाता सम्मेलन में ओबामा ने जोर देकर कहा कि ऐसा होने पर दुनिया का अमरीका पर भरोसा कम होगा और इससे कर्ज लेने की कीमतों में स्थायी तौर पर बढ़ोत्तरी होगी.

उन्होंने आरोप लगाया कि रिपब्लिकन इस मामले पर 'फिरौती' चाह रहे हैं. कांग्रेस के पास इस कर्ज सीमा को बढ़ाने की समय सीमा अब नौ दिन की है.

इस बीच ओबामा ने कहा है कि वो बजट के मुद्दे पर रिपब्लिकन पार्टी से बातचीत करने के लिए तैयार हैं.

समयसीमा

अमरीका में सरकारी कामबंदी जारी है.
इमेज कैप्शन, अमरीका में सरकारी कामबंदी जारी है.

लेकिन उन्होंने एक शर्त भी रखी है. उनका कहना है कि ये बातचीत तब तक संभव नहीं हो सकती जब तक वे अर्थव्यवस्था को लेकर जो खतरा हो उसे खत्म करने को सहमत नहीं हो जाते.

पिछले हफ्ते बजट पर कांग्रेस के साथ सहमति नहीं बन पाई थी जिसके बाद अमरीकी सरकार में कामबंदीशुरु हो गई.

रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को ओबामा से इस मुद्दे पर गतिरोध खत्म करने के लिए बातचीत की बात दोहराई.

व्हाइट हाउस में ओबामा ने कहा कि उन्होंने जॉन बोएनर से बात की है और वे उनसे और अन्य रिपब्लिकन सदस्यों से भी किसी भी मुद्दे पर 'बातचीत करने को लेकर तैयार हैं.'

लेकिन ओबामा का कहना था कि कोई भी बातचीत चाहे वो सरकारी कामबंदी पर हो या कर्ज सीमा पर, वो अमरीकी लोगों के कामबंदी या आर्थिक अव्यवस्था के खतरे से परे होनी चाहिए.

अमरीकी और विदेशी अधिकारी इस बात की चेतावनी दे रहे हैं कि अगर अमरीका अपना कर्ज नहीं चुकाता तो उसके आर्थिक परिणाम ठीक नहीं होगें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)