अमरीका ने की सीरिया की तारीफ़

अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि रासायनिक हथियारों के खात्मे को लेकर हुए समझौते में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार को सहायता का श्रेय जाता है.
यह पहला मौका है जब अमरीका ने असद सरकार के बारे में इस तरह का बयान दिया है.
अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार देश में रासायनिक हथियारों के ख़ात्मे को लेकर हुए समझौते के अनुरूप काम कर रही है.
केरी का यह वक्तव्य अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के उस बयान के बाद आया जिसमें कहा गया था कि सीरिया के रासायनिक हथियारों को नष्ट करने का काम शुरू हो गया है.
केरी ने में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ बातचीत के बाद कहा, "यह प्रक्रिया रिकॉर्ड समय में शुरू हो गई है. रूस और सीरिया ने इसमें सराहनीय सहयोग किया है. सीरिया सरकार समझौते के अनुरूप आगे बढ़ रही है."
अच्छी शुरुआत
उन्होंने कहा, "यह अहम संकेत है कि संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पारित होने के एक सप्ताह के भीतर ही कुछ रासायनिक हथियारों के नष्ट किया जा चुका है."
केरी ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो इसका श्रेय असद सरकार को जाता है. यह अच्छी शुरुआत है और हम इसका स्वागत करते हैं."
सीरिया में रासायनिक हथियारों को नष्ट करने का काम संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के तहत हो रहा है.
अमरीका और रूस में समझौता होने के बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया था.
सीरिया में राजधानी दमिश्क के पास अगस्त में हुए रासायनिक हमले के बाद उपजे अंतरराष्ट्रीय रोष के बाद संयुक्त राष्ट्र में यह प्रस्ताव लाया गया था.
समझौता

सीरिया में रासायनिक हथियारों के खात्मे का काम ऑर्गनाइज़ेशन फ़ॉर प्रोहिबिशन ऑफ़ कैमिकल वैपंस (ओपीसीडब्ल्यू) की देखरेख में हो रहा है.
संयुक्त राष्ट्र और ओपीसीडब्ल्यू की संयुक्त टीम के एक अधिकारी ने रविवार को कहा, ''पहले दिन मिसाइल वॉरहैड, हवा से ज़मीन पर गिराए जाने वाले रासायनिक बम और हथियार तैयार करने के लिए मिक्सिंग और फ़िलिंग इक्विपमेंट आदि को नष्ट किया गया. यह काम अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा.''
अमरीका और रूस के बीच हुए समझौते के मुताबिक सीरिया सरकार ने ओपीसीडब्ल्यू को अपने रासायनिक हथियारों की सूची सौंपी है.
माना जा रहा है कि इसमें 1000 टन सारिन और कई अन्य प्रतिबंधित रसायन शामिल है. समझौते के मुताबिक़ सीरिया के रासायनिक हथियारों को 2014 के मध्य तक पूरी तरह नष्ट किया जाना है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












