सीरिया से हथियार हटाया जाना शुरू

अंतरराष्ट्रीय हथियार निरीक्षकों ने सीरिया से रासायनिक हथियारों को हटाना शुरू कर दिया है. इस कार्रवाई की निगरानी कर रहे एक अधिकारी ने बीबीसी को यह जानकारी दी है.
हथियारों को हटाने के इस ऑपरेशन को ऑर्गनाइज़ेशन फ़ॉर प्रोहिबिशन ऑफ़ कैमिकल वैपंस नाम की अंतरराष्ट्रीय संस्था के सदस्य कर रहे हैं.
इस मिशन को संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के तहत अंजाम दिया जा रहा है जिसे रूस और अमरीका के बीच समझौते के बाद पारित किया गया था.
अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास अगस्त में हुए रासायनिक हमले पर कड़ा विरोध जताया था. इसके बाद अमरीका और रूस के बीच इसे लेकर समझौता हुआ.
अमरीका और कई पश्चिमी देशों का आरोप है कि इस रासायनिक हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे. इन देशों ने सीरिया की बशर अल असद सरकार को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया था. मगर बशर अल असद ने हमले के लिए सीरिया में लड़ रहे विद्रोहियों को ज़िम्मेदार बताया था.
संयुक्त राष्ट्र संघ और ओपीसीडब्ल्यू की संयुक्त टीम के अधिकारी के मुताबिक़, ''टीम रासायनिक हथियारों के ढेर और उन्हें बनाने वाले उपकरणों को नष्ट करने की प्रक्रिया में है. इनमें मिसाइल वॉरहैड, हवा से ज़मीन पर गिराए जाने वाले रासायनिक बम और हथियार तैयार करने के लिए मिक्सिंग और फ़िलिंग इक्विपमेंट शामिल है.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








