संयुक्त राष्ट्र जांचकर्ता दोबारा जाएंगे सीरिया

संयुक्त राष्ट्र की टीम को 21 अगस्त के हमले में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के सबूत मिले थे.
इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र की टीम को 21 अगस्त के हमले में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के सबूत मिले थे.

रूस की सरकार ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के रासायनिक हथियार की जांचकर्ताओं की टीम अगले बुधवार को सीरिया वापस लौटने वाली है.

समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने रूस के उप विदेश मंत्री सेर्गेई राबकोव के हवाले से कहा कि जांच टीम खान अल-असाल, शेख मक़सूद और साराक़ेब में कथित तौर पर हुए रासायनिक हमले की जांच करेगी.

पिछले सप्ताह जांचकर्ताओं की टीम ने इस हमले में नर्व गैस सारिन के इस्तेमाल की पुष्टि की थी.

विवाद का साया

सीरिया की राजधानी दमिश्क के बाहरी इलाके घोटा के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से के कृषि क्षेत्र में हुए इस हमले में सैंकड़ों लोग मारे गए थे.

लेकिन पश्चिमी देशों का <link type="page"><caption> दावा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130906_russia_syria_chemical_ra.shtml" platform="highweb"/></link> है कि ये हमले सीरियाई सरकार के सुरक्षाबलों ने किया था.

सीरिया और रूस की सरकार ने ठोस सबूत देने की चुनौती दी थी और आरोप लगाया था कि सारिन का इस्तेमाल विद्रोहियों ने किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>