ब्राज़ील में लुटेरों ने उड़ाए लाखों के टैबलेट

ब्राज़ील में एक सशस्त्र गिरोह ने साओ पाउलो हवाई अड्डे में कार्गो टर्मिनल से आठ लाख डॉलर मूल्य के टैबलेट और नोटबुक कम्प्यूटर उड़ा लिए.
पुलिस के मुताबिक़ इस डकैती को दस लोगों के गिरोह ने अंजाम दिया. उन्होंने सुरक्षा गार्डों को काबू में किया और उनमें से दो सुरक्षाकर्मियों को बंधक भी बना लिया. इसके बाद वे इमारत में घुसे.
इस पूरी वारदात को उन्होंने आधे घंटे में पूरा किया और फिर वहां से चलते बने. इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है.
में अगले साल होने वाले फ़ीफ़ा विश्वकप में सुरक्षा व्यवस्था एक बहुत बड़ा मुद्दा है. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला साओ पाउलो में ही खेला जाना है.
पुलिस ने बताया कि लुटेरों का गिरोह एक लॉरी में सवार होकर रविवार रात साओ पाउलो के ग्वारुल्होस हवाई अड्डे पर पहुंचा. इनमें से कुछ लोगों ने सुरक्षाकर्मियों की फ़र्ज़ी वर्दी पहन रखी थी.
टैब्लेट
लुटेरों ने दो सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया और बाकी छह से सामान को लॉरी में लोड करवाया.
शुरुआती आकलन के मुताबिक़ लुटेरे अपने साथ 59 बक्से ले गए जिनमें से अधिकांश में आयातित टैबलेट रखे गए थे.
इसके अलावा उन्होंने कुछ कम्प्यूटर नोटबुक और इलेक्ट्रॉनिक कैमरे भी उड़ा लिए.
ये सामान कई लोगों और कंपनियों का था जो कि अपना सामान लेने के लिए क्लीयरेंस का इंतजार कर रहे थे.
साओ पाउलो के बाहरी इलाक़े में स्थित यह हवाई अड्डा ब्राज़ील का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है. फ़ुटबाल विश्वकप के मद्देनज़र इसे नए सिरे से तैयार किया जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












