चीनः पंद्रह दिन बाद कुएं से जीवित निकली महिला

हेनान
इमेज कैप्शन, मक्के के खेत में स्थित कुएं में हुआ ये हादसा

चीनी सरकारी मीडिया के अनुसार हेनान प्रांत में एक महिला 15 दिनों तक 12 फीट गहरे कुएँ में फँसे रहने के बाद सुरक्षित बच गईं.

कुएँ में फँसीं 38 वर्षीय सू छिशियू पंद्रह दिनों तक कुएं में पड़ी कच्ची मक्का खाकर और बरसात का पानी पीकर जीवित रहीं.

<link type="page"><caption> चीन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130902_china_wall_sk.shtml" platform="highweb"/></link> की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार यह घटना हेनान प्रांत के चोंगफेंग गाँव में घटी थी.

दमकलकर्मियों ने सोमवार को इस महिला को इस कुएँ से बाहर निकाला. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

यह कुआँ चारों तरफ मक्के के पौधे से ढँका हुआ था इसलिए सू को बाहर से देख पाना मुश्किल था.

कुएँ की दीवारें बहुत चिकनी थीं इसलिए उन पर चढ़ना मुश्किल था. सू के रिश्तेदार उन्हें खोज रहे थे लेकिन वो उन्हें नहीं मिलीं.

स्थानीय अखबार 'डाहे डेली' के अनुसार यह हादसा तब हुआ जब सू मक्के के खेतों में एक औषधि खोज कर रही थीं.

'हिम्मत नहीं हारी'

सू जब कुएँ में फिसली तो उन्होंने मक्के के पेड़ों को पकड़ लिया ताकि गिरने से बच सकें. इस तरह मक्के के कुछ पौधे भी उसके साथ कुएँ में गिर गए.

सू ने अख़बार को बताया, "कुएँ में खाने के लिए कुछ था नहीं इसलिए मैं कच्चा मक्का खाकर जीवित रही."

उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करती थी कि कोई आएगा और मुझे बचाएगा. मैं रोज़ मदद के लिए पुकारती थी लेकिन कोई जवाब नहीं मिलता था. फिर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी."

16 सितंबर को जब एक ग्रामीण मक्के की कटाई कर रहा था तब उसने सू की आवाज़ सुनी और फिर मदद के लिए दमकल कर्मियों को बुलाया गया.

सू के पति ली छुनमिंग ने पत्रकारों को बताया कि इन पंद्रह दिनों में सू का वजन काफी कम हो गया है.

ली ने कहा, "पहले उसका वजन 52 किलोग्राम था. मुझे डर है कि अब उसका वजन 36 किग्रा भी नहीं होगा."

शिन्हुआ के अऩुसार सू को कोई प्रत्यक्ष चोट नहीं लगी है लेकिन वो अब भी नहीं बोल पा रही है और न ही खा पा रही है. लेकिन उनकी हालत स्थिर है और वह तरल आहार ग्रहण कर रही है.

इस साल जुलाई में दक्षिणी-पश्चिमी <link type="page"><caption> चीन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/08/130821_china_trials_ia.shtml" platform="highweb"/></link> में पाँच लोगों की कुएँ में गिरने से मौत हो गई थी.

यह हादसा तब हुआ था जब लांगया गाँव में एक किसान कुएँ में गिर गया था और उसे बचाने की कोशिश में चार अन्य लोग भी कुएँ गिर गए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>