चीन में मिलावटी दूध से 180 बच्चे बीमार

चीन में मिलावटी दूध पीने से 180 स्कूली बच्चे बीमार हो गए.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक़ हुनान प्रांत में कई प्राथमिक स्कूलों में बच्चों को दूध और बिस्कुट खाने के बाद सिरदर्द और पेट में दर्द शुरू हो गया और वे उल्टियां करने लगे.
बच्चों को अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद अधिकांश को छुट्टी दे दी गई.
बारह बच्चों के अब भी अस्पताल में रखा गया है.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक़ प्रांत की शिन्हुआ काउंटी में बच्चों को दस सितंबर को दूध और बिस्कुट खाने को दिए गए थे. चार दिनों में कुल 180 बच्चे बीमार हुए.
सील
दूध और बिस्कुट को सील कर जांच के लिए भेजा गया है.
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि संभवतः दूध पीने के कारण बच्चे बीमार पड़े. आगे की जांच जारी है.
में मिलावती भोजन खाने से बच्चों के बीमार होने का यह कोई पहला मामला नहीं है.
इससे पहले साल 2008 में दूध में औद्योगिक <link type="page"><caption> रसायन मिलेमाइन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/06/120615_china_milk_mercury_rn.shtml" platform="highweb"/></link> मिलाए जाने से कई बच्चों की मौत हो गई थी और हज़ारों बीमार पड़ गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












