'हमले से बचाने के लिए' रूस को सीरिया का धन्यवाद

सीरियाई मंत्री
इमेज कैप्शन, अली हैदर ने इस समझौते को सीरिया के लिए जीत बताया है.

सीरिया के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा है कि रासायनिक हथियारों को नष्ट करने के लिए अमरीका और रूस के बीच हुए समझौते के चलते सीरिया "युद्ध से बचने" में कामयाब हो गया है.

मसौदा दस्तावेज के मुताबिक सीरिया को एक सप्ताह के भीतर अपने रासायनिक हथियारों के जख़ीरे का ब्यौरा देना होगा और 2014 के मध्य तक उन हथियारों को पूरी तरह से नष्ट करना होगा.

अगर <link type="page"><caption> सीरिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130914_syria_us_no_threat_aa.shtml" platform="highweb"/></link> ऐसा नहीं करता है तो आखिरी विकल्प के रूप में इस समझौते को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के जरिए बलपूर्वक लागू कराया जाएगा.

एक वरिष्ठ सीरियाई मंत्री अली हैदर ने रूसी समाचार एजेंसी रिया नोवोस्ती ने बताया कि "हम समझौते का स्वागत करते हैं."

इस समझौते पर सीरिया की यह पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया है.

हैदर ने कहा, "एक तरफ तो इससे सीरिया को संकट से उबरने में मदद मिली है, तो दूसरी तरफ इससे सीरिया के खिलाफ युद्ध से बचने में मदद मिली है, जिससे उन लोगों को निराशा हुई है जो ऐसा करने के लिए इसे दलील के तौर पर पेश करना चाहते थे."

उन्होंने कहा कि, "यह सीरिया के लिए एक जीत है, जिसके लिए हमारे रूसी दोस्तों को धन्यवाद."

सीरिया की सफाई

इससे पहले <link type="page"><caption> अमरीका</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130913_syria_bankimoon_ia.shtml" platform="highweb"/></link> ने सीरिया पर यह कहते हुए हमला करने की धमकी दी थी कि उसके पिछले महीने दमिश्क के पास रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए.

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया है और विद्रोहियों पर हमले का आरोप लगाया है.

सीरिया हाल में वैश्विक रासायनिक हथियार समझौते में शामिल होने पर सहमत हुआ है और संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वह 14 अक्टूबर से इस संधि के दायरे में आ जाएगा.

इस मसौदा समझौते की घोषणा जेनेवा में रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव और अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी के बीच <link type="page"><caption> तीन दिन की वार्ता</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130913_syria_crisis_sr.shtml" platform="highweb"/></link> के बाद शनिवार को की गई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>