सुरक्षा परिषद में सीरिया पर प्रस्ताव लाएगा फ़्रांस

लांरेट फेबियस

फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेंट फेबियस ने कहा कि फ्रांस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सीरिया संबंधी एक नया प्रस्ताब लाएगा.

यह प्रस्ताव सीरिया के रासायनिक हथियारों को अंतरराष्ट्रीय निगरानी में लाने के लिए लाया जा रहा है ताकि इन हथियारों को नष्ट किया जा सके.

लाॉरेंट ने कहा कि इस प्रस्ताव के बाद अगर <link type="page"><caption> सीरिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/09/130909_kerry_on_syria_rns.shtml" platform="highweb"/></link> रासायनिक हथियारों से जुड़ी शर्तों का उल्लंघन करता है तो उसे इसके "गंभीर परिणाम" भुगतने होंगे.

इस प्रस्ताव में यह अनुरोध भी किया जाएगा कि सीरिया के सभी रासायनिक हथियारों की पूरी तरह जाँच की जाए.

पेरिस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान फेबियस ने कहा कि इस योजना पर पहले भी चर्चा हुई थी लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में दबाव बढ़ने के बाद इसे आगे बढ़ाया जा रहा है.

रूस का प्रस्ताव

बशर अल-असद
इमेज कैप्शन, अमरीका का आरोप है कि सीरिया की बशर अल-असद सरकार वहाँ हुए रासायनिक हमलों के लिए जिम्मेदार है.

<link type="page"><caption> रूस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130906_syria_russiaus_no_closer_vt.shtml" platform="highweb"/></link> भी सीरिया के रासायनिक हथियारों को अंतरराष्ट्रीय कब्जे में रखने की योजना बना रहा है.

बीबीसी के पेरिस संवाददाता क्रिश्चियन फ्रेज़र ने कहा कि रूस ने इसके पहले संयुक्त राष्ट्र परिषद में फ्रांस द्वारा लाए गए सभी प्रस्तावों को रोक दिया था.

<link type="page"><caption> रूस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130909_russia_syria_suggestion_ar.shtml" platform="highweb"/></link> के विदेश मंत्री सर्जेई लवारोफ़ ने कहा था कि सीरिया सरकार द्वारा अपने रासायनिक हथियार सौंपने की "ठोस रणनीति" बनाना संभव है.

लैवरोव ने कहा, "रूस एक सुचारू, सटीक और ठोस योजना बनाने के लिए काम कर रहा है और हम इसके लिए सीरिया सरकार से संपर्क में हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>