सीरिया पर रूस और अमरीका में असहमति बरक़रार

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि सीरिया पर संभावित सैन्य कार्रवाई के मुद्दे पर अमरीका और रूस के मतभेद दूर नहीं हुए हैं.
व्लादिमीर पुतिन ने कहा सैन्य कार्रवाई मध्य-पूर्व की स्थिति को अस्थिर करने वाला क़दम होगा.
उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग में जी- 20 सम्मलेन के आखिरी दिन संवाददाता सम्मलेन में यह बात कही.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा जी-20 देशों के नेताओं के बीच सीरिया पर आक्रमण को लेकर सहमति बनाने पर ज़ोर दे रहे हैं.
अमरीका का सीरिया की असद सरकार पर आरोप है कि उसने 21 अगस्त को राजधानी दमिश्क के पास के इलाकों में रासायमिक हमला किया जिसमें 1,429 लोगों की मौत हो गई.
'अवैध कार्रवाई'
सीरिया के राष्ट्रपति असद इस हमले के लिए विद्रोही सेना पर आरोप लगा रहे हैं.

चीन और रूस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में <link type="page"><caption> सीरिया के खिलाफ</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130906_syria_un_g20_vt.shtml" platform="highweb"/></link> लाए गए प्रस्ताव को समर्थन देने से इनकार कर चुके हैं.
साथ ही उनका कहना है कि संयुक्त राष्ट्र की मंज़ूरी के बिना कोई भी सैन्य कार्रवाई अवैध होगी.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुरूवार शाम सीरिया पर शुरू हुई चर्चा लगभग आधी रात तक चली.
उन्होंने बताया कि सीरिया के मुद्दे पर चर्चा के लिए उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा से मुलाकात की.
दोनों ने एक दूसरे की बात सुनी लेकिन एक दूसरे से सहमत नहीं हुए.
सम्मलेन के अंत में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, "इस बात को लेकर सभी 'एकमत' थे कि सीरिया में रासायनिक हथियारों का प्रयोग हुआ."
उन्होंने यह भी कहा कि सम्मेलन में मौजूद ज़्यादातर नेताओं का यह मानना था कि राष्ट्रपति असद की सरकार द्वारा रासायनिक हथियारों के प्रयोग की संभावना अधिक है.
हालाँकि व्लादिमीर पुतिन ने रासायनिक हथियारों के प्रयोग को "बाहर से समर्थन चाह रहे चरमपंथियों द्वारा किया गया उकसावा" बताया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












