नियंत्रण रेखा: गोलीबारी पर पाकिस्तान ने जताया विरोध

नियंत्रण रेखा
इमेज कैप्शन, नियंत्रण रेखा पर हाल के दिनों में लगातार तनाव बढ़ रहा है

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजनयिक को तलब कर नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी को लेकर अपना विरोध जताया है.

पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना की गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना का एक कप्तान मारा गया है.

पाकिस्तान के सरकारी टीवी के अनुसार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस्लामाबाद में तैनात भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब कर इस घटना की कड़ी निंदा की है.

हाल के दिनों में नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ा है. भारत और पाकिस्तान लगातार एक दूसरे पर संघर्षविराम का उल्लंघन करने के आरोप लगा रहे हैं.

भारत पिछले दिनों नियंत्रण रेखा पर अपने पांच सैनिकों की मौत के लिए पाकिस्तानी सेना को जिम्मेदार बताता है.

तनाव में इज़ाफ़ा

ताज़ा घटना पर भारतीय सेना ने श्रीनगर में बीबीसी संवाददाता रियाज मसरूर को बताया, “पाकिस्तानी सेना ने ककसर सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिस पर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की.”

लेकिन पाकिस्तानी सैन्य सूत्रों के अनुसार ये घटना नियंत्रण रेखा पर सुकमा सेक्टर में घटी जो पाकिस्तान के उत्तरी इलाके स्कारदू के करीब है.

नियंत्रण रेखा
इमेज कैप्शन, दोनों तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं

ये घटना मंगलवार रात ग्यारह बजे के आसपास की बताई गई है जिसमें कप्तान सरफराज़ की मौत हो गई जबकि एक सिपाही यासीन गंभीर रूप से घायल है.

दोनों देशो के बीच बढ़ते तनाव के बीच बुधवार को भारत ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच मुलाकात के लिए अभी मुनासिब माहौल नहीं है. दोनों नेता जल्द ही संयुक्त राष्ट्र की बैठक में हिस्सा लेंगे.

इससे पहले नवाज़ शरीफ ने राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में भारत से रिश्ते बेहतर करने पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि दोनों देशों को अपनी ऊर्जा आपस में लड़ने के बजाय गरीबी, अज्ञानता और बीमारियों के खिलाफ लड़ने पर खर्च करनी चाहिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>