ब्रिटेन: बुज़ुर्ग सिख को पीटने वाली महिला गिरफ़्तार

अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है
इमेज कैप्शन, अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है

ब्रिटेन में पुलिस ने उस महिला के गिरफ्तार कर लिया है जिसने कथित तौर पर एक बुज़ुर्ग सिख को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा था. महिला को सोमवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा.

गत शनिवार को सेंसबरी के कवेंट्री में ट्रिनिटि स्ट्रीट पर इस महिला ने अस्सी वर्षीय सिख व्यक्ति पर हमला किया.

इस हमले से संबंधित वीडियो ने सनसनी फैला दी जिसमें एक ब्रितानी लड़की ने एक बुज़ुर्ग सिख के साथ न सिर्फ़ मारपीट की बल्कि उन्हें गिराकर उनके चेहरे पर थूक भी दिया.

इस घटना का वीडियो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर भी शेयर किया गया है. वीडियो में लंदन के कवेंट्री सिटी सेंटर के पास ट्रिनिटी स्ट्रीट में 80 साल के एक बुजुर्ग पर एक बदमाश लड़की द्वारा हमला करने का फुटेज है.

वीडियो में जैसा दिख रहा है, उसके मुताबिक लड़की ने पहले उन्हें मारने की कोशिश की और फिर घूंसे चलाए. बुजुर्ग की नाक और आंख के आसपास चोट लगी.

बुज़ुर्ग ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे और लड़खड़ाकर गिर गए जिससे उनकी पगड़ी भी खुल गई.

नहीं मिली मदद

वीडियो में साफ दिख रहा है कि घटना के समय वहां तीन और लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी बुजुर्ग को बचाने की कोशिश नहीं की बल्कि पास ही खड़े होकर मुस्कुराते रहे.

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने कहा है कि बुजुर्ग पर हमले की अभियुक्त कोरल मिलरचिप वाइकन के एटॉक्सहॉल रोड की रहने वाली है. कोरल मिलरचिप को 16 अगस्त को ग्लॉसेस्टर से गिरफ्तार किया गया.

कोरल मिलरचिप को सोमवार को कवेंट्री मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सोशल साइट्स पर वीडियो देखने के बाद ब्रिटेन स्थित सिख संगठनों ने इस घटना की निंदा की है और कोरल मिलरचिप को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)