तितली उड़ी...

ब्रिटेन में गर्मियाँ पड़ रही हैं और लगता है जैसे तितलियों का मौसम लौट आया है. वे नस्ल जो सालों पहले गुमशुदा मान लिए गए थे, सहसा ही लौट आए हैं. तस्वीरों में देखिए.

कॉमा नस्ल की तितली. मैट बेरी/बटरफ्लाई कंजर्वेशन
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में इस मौसम में कई तरह की तितलियाँ वहाँ की फिज़ा में देखी जा सकती हैं. तितलियों के लिए लगाव रखने वाले लोगों को उम्मीद है कि गर्मियों का चढ़ता तापमान इस कीड़े की आबादी में इज़ाफा करेगा. इससे पहले का मौसम वहाँ तितलियों के लिहाज से बहुत अच्छा नहीं था. तेज़ हवाएँ चला करती थीं और मौसम नम था. ऐसे में तितलियों की आबादी घट रही थी.
ब्रिम्सटोन नस्ल की तितली, मैट बेरी/बटरफ्लाई कंजर्वेशन
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में बटरफ्लाई कंजर्वेशन ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आस पास की दुनिया में इनके व्यवहार को समझने के लिए रोज़ाना 15 मिनट का वक्त दें.
छह धब्बों वाला पतंगा. इयान ए किर्क/बटरफ्लाई कंजर्वेशन
इमेज कैप्शन, तितलियों की कई प्रजातियाँ हैं. इसमें बिग बटरफ्लाई नस्ल भी है और छह धब्बों वाला बर्नेट भी है. बर्नेट घास के मैदानों में पाया जाता है.
रेड एडमिरल. नील हुल्मे/बटरफ्लाई कंजर्वेशन
इमेज कैप्शन, यह सर्वे 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा.
होली ब्लू नस्ल की तितली. पीटर ईलीस/बटरफ्लाई कंजर्वेशन
इमेज कैप्शन, इस वार्षिक सर्वेक्षण का इंतजाम देखने वाले रिचर्ड फॉक्स कहते हैं, "ब्रिटेन में नीले रंग की पाई जाने वाली तितलियों में होली ब्लू नस्ल की तितलियाँ ही केवल ऐसी हैं जिन्हें गार्डन में देखा जा सकता है."
मारबल्ड व्हॉइट. इयान ए किर्क/बटरफ्लाई कंजर्वेशन
इमेज कैप्शन, सफ़ेद संगरमरमर सी लगने वाली ये मारबल्ड व्हॉइट नस्ल की तितलियाँ ब्रिटेन के दक्षिण में पाई जाती रही हैं. हाल के सालों में ये तितलियाँ उत्तरी इलाकों में भी देखी गई हैं. पर्यावरण संरक्षणवादियों का कहना है कि आम लोगों से तितलियों के बारे में मिली जानकारी का इस्तेमाल करके इनसे संबंधित रिकॉर्ड तैयार किया जा सकता है.
स्मॉल टॉर्ट्व्यॉजशेल. मैट बेरी/बटरफ्लाई कंजर्वेशन
इमेज कैप्शन, छोटी टॉर्ट्व्यॉजशेल नस्ल की तितलियों की संख्या तेजी से गिरी है. 70 के दशक में बाद से हुई तेजी से गिरावट की वजह से ब्रिटेन में इसे देखना एक दुर्लभ घटना जैसा हो गया है.
स्पेकलेड वुड. निक एज/बटरफ्लाई कंजर्वेशन
इमेज कैप्शन, स्पेकल्ड वुड नस्ल की तितलियाँ ज्यादातर जंगलों और छायादार बगीचों में पाई जाती है.
कॉमन ब्लू. टिम मेलिंग/बटरफ्लाई कंजर्वेशन
इमेज कैप्शन, कॉमन ब्लू नस्ल की ये तितलियाँ ब्रिटेन और आयरलैंड में बहुतायत में दिखने वाली तितलियों में से एक है. ये ज्यादातर घास वाली जगहों पर मिला करती हैं.
स्मॉल कूपर. टिम मेलिंग/बटरफ्लाई कंजर्वेशन
इमेज कैप्शन, स्मॉल कूपर नस्ल की तितलियाँ ब्रिटेन और आयरलैंड में हर जगह दिख जाया करती हैं. कभी कभार गार्डन में भी.
स्मॉल व्हॉइट. हेल्थ मेकडोनाल्ड/बटरफ्लाई कंजर्वेशन
इमेज कैप्शन, इस कार्यक्रम से जुड़े सर डेविड एटेनबॉरो कहते हैं, "इस गिनती से हमें पता चलेगा कि हाल के मुश्किल सालों से क्या तितलियाँ उबर पाई हैं. वे हमारे बगीचों, पार्कों, खेतों और शहरों में किस तरह का बर्ताव कर रही हैं."