नाइजीरिया: मस्जिद पर हमला, 44 मरे

अफ़्रीक़ी देश नाइजीरिया से मिलने वाली सूचनाओं के अनुसार देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक मस्जिद पर हमला करके 44 लोगों को मार दिया गया है.
सूचना के अनुसार यूँ तो यह हमला रविवार सुबह की नमाज़ के समय हुआ लेकिन उसकी ख़बर सोमवार को ही सामने आ पाई है.
अधिकारियों के अनुसार यह घटना नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी राज्य बोर्नो के कौनडूगा क्षेत्र में हुई जो राज्य की राजधानी मैदूगुरी से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
इस हमले के पीछे कट्टरपंथी इस्लामी समूह बोको हराम के जिम्मेदार होने की आशंका जताई जा रही है.
<link type="page"><caption> (नाइजीरिया में कौन है बोको हराम?)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/01/120107_boko_who_ss.shtml" platform="highweb"/></link>
नाइजीरिया के उत्तरी क्षेत्र में 2009 के बाद से कट्टरपंथी इस्लामी समूह बोको हराम पर हज़ारों लोगों की मौत में शामिल होने का आरोप लगाया जाता रहा है.
बोको हराम नाइजीरिया की सरकार का तख्ता पलट कर उत्तरी क्षेत्र में इस्लामी राज्य की स्थापना का इच्छुक है.
नाइजीरिया के <link type="page"><caption> एक स्थानीय अखबार </caption><url href="http://dailypost.com.ng/2013/08/12/borno-63-killed-26-hospitalised-as-boko-haram-attacks-ngom-konduga/" platform="highweb"/></link>के अनुसार हमले में घायल होने वाले 26 लोगों को इलाज के लिए मैदूगुरी स्थानांतरित किया गया है.
स्थानीय लोगों के एक समूह ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उसके चार सदस्यों मारे गए लोगों में शामिल हैं और उन्हें समय मारा गया जब वह पीड़ितों की मदद करने की कोशिश की.
गौरतलब है कि नाइजीरिया सरकार ने मई में देश के तीन पूर्वोत्तर राज्यों में इस्लामी चरमपंथियों से लड़ने के लिए आपात स्थिति लागू कर दी थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और क्लिक करें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












