फिर खुलेंगे अमरीकी दूतावास

अमरीका का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनज़र बंद किए गए 19 में से 18 दूतावास रविवार को फिर खोल दिए जाएंगे. इन्हें चरमपंथी हमले की धमकी देखते हुए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था.
अमरीकी गृह विभाग के अनुसार “यमन की राजधानी<link type="page"><caption> सना स्थित दूतावास</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/08/130807_yemen_al_qaeda_attack_foiled_dil.shtml" platform="highweb"/></link> को ऐसे ही एक ख़तरे के कारण बंद रखा जाएगा."
पाकिस्तान में लाहौर स्थित वाणिज्य दूतावास को ऐसे ही सुरक्षा कारणों से बंद किया था. उसे भी नहीं खोला जा रहा है.
मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के 19 अमरीकी दूतावास चरमपंथी हमलों की आशंका के कारण पिछले रविवार से बंद हैं.
अमरीकी गृह विभाग के प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि “हम सना और लाहौर दूतावासों को मिली धमकियों का लगातार मूल्यांकन करते रहेंगे. नई सूचनाओं के आधार पर वहां के दूतावास फिर खोलने का निर्णय लिया जाएगा.”
चरमपंथी हमले की आशंका
अमरीकी अधिकारियों का कहना है, ''हम अपने सभी दूतावास और वहां से मिलने वाली सूचनाओं पर नज़र रखे हुए हैं, ताकि दूतावास के कर्मचारियों और विदेश यात्रा करने वाले नागरिकों और आगंतुकों की बेहतर सुरक्षा के लिए ज़रूरी कदम उठाए जा सकें.
अमरीकी गृह विभाग के वक्तव्य में कहा गया है कि अल क़ायदा के चरमपंथी हमले के मद्देनज़र सना दूतावास के अधिकांश कर्मचारियों को मंगलवार को देश छोड़ने के आदेश दे दिए गए थे.
<link type="page"><caption> दूतावास बंद करने</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/08/130802_us_embassy_closed_akd.shtml" platform="highweb"/></link> और दुनियाभर में विदेश यात्रा को लेकर चेतावनी अल क़ायदा के कथित संदेश के बाद जारी की गई थी. इसमें दावा किया गया था कि अल क़ायदा के सदस्य एक दूतावास पर हमले की चर्चा कर रहे थे.
इससे पहले अमरीका ने लाहौर स्थित दूतावास को संभावित ख़तरे की आशंका के कारण बंद किया था और अतिरिक्त कर्मचारियों को वापस बुला लिया था.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












