जब चॉकलेट की लड़ाई में हुआ केक से हमला

यह अपने तरह की अनोखी कोराबारी लड़ाई है जिसमें कुछ सियासी रंग भी देखे जा सकते हैं.
दरअसल यह मामला यूक्रेन की राजधानी कीव का है जहाँ रूस में यूक्रेन से निर्यात होने वाले चॉकलेट्स पर लगी रोक के बाद कुछ कुछ नकाबपोश कार्यकर्ताओं ने एक रूसी बैंक की शाखा पर केक फेंके.
रूस के स्वास्थ्य महकमे ने देश में रोशेन कॉरपोरेशन के चॉकलेट्स के आयात पर यह कहते हुए रोक लगा दी है कि उसके उत्पाद सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरते.
<link type="page"><caption> चॉकलेट नहीं काला सोना</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/06/130606_ecuador_cocoa_ra.shtml" platform="highweb"/></link>
रोशेन कॉरपोरेशन यूक्रेन का सबसे बड़ी चॉकलेट निर्माता कंपनी है.
हालांकि ऐसी खबरें हैं कि रूस के सार्वजनिक स्वास्थ्य महकमे के प्रमुख ने इस <link type="page"><caption> "चॉकलेट युद्ध"</caption><url href="http://en.interfax.com.ua/news/economic/162579.html" platform="highweb"/></link> के राजनीतिक होने की बात से इन्कार किया है.
लेकिन यूक्रेन की धुर दक्षिणपंथी सियासी जमात ब्रैतस्तवो या ब्रदरहुड धड़े को रूस का यह फैसला रास नहीं आया.
<link type="page"><caption> कनाल उक्रन्या</caption><url href="http://sobytiya.tv/news/3458--predstavitelystvo-rossijskogo-banka-zabrosali-kijevskimi-tortami/" platform="highweb"/></link> ने सेविंग बैंक ऑफ रूस की कीव शाखा पर केक फेंकते हुए प्रदर्शनकारियों की वीडियो रिकॉर्ड की.
इस बीच ब्रैतस्तवो ने बदले की कार्रवाई में रूसी बैंक की शाखाओं को बंद करने की माँग की है.
असहज रिश्ते

पड़ोसी देशों ने भी रोशेन कॉरपोरेशन के उत्पादों पर अपनी चिंताएँ जाहिर की हैं. इसके पीछे भी रूस के असर होने की बात कही जा रही है.
लेकिन मोल्डोवा और कजाकिस्तान में <link type="page"><caption> विशेषज्ञों</caption><url href="http://www.kyivpost.com/content/russia-and-former-soviet-union/media-moldovan-experts-find-no-hazardous-components-in-roshen-sweets-328023.html" platform="highweb"/></link> ने इसके उत्पादों में कुछ भी खराबी नहीं पाई.
कुछ जानकारों का कहना है कि यूक्रेन के साथ कारोबारी जंग में यह रूस की तरफ से की गई पहली कार्रवाई है.
ऊर्जा आपूर्ति के मु्द्दे पर यूक्रेन के साथ रूस के रिश्ते पहले से ही असहज चल रहे हैं.
<link type="page"><caption> चॉकलेट खाने से मुँहासे?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/04/130401_world_chocolate_pimple_spot_sp.shtml" platform="highweb"/></link>
यूक्रेन में रूसी कारों पर लगा आयात शुल्क भी संभवतः रूस की इस कार्रवाई की एक वजह हो सकती है.
पिछले साल रूस ने दूध के विकल्प के तौर पर ताड़ के तेल के इस्तेमाल से जुड़े विवाद के बीच यूक्रेन से निर्यात होने वाली पनीर पर रोक लगा दी थी.
तब यह रोक दो महीने के लिए लगाई गई थी.
हालांकि यूक्रेन ने इस पर दावा किया था कि रूस के किसानों की लामबंदी के कारण उसके पनीर के आयात पर रोक लगाई गई थी.
<bold><italic>(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</italic></bold>
<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>












