पारिवारिक संबंधों से जुड़ा है कैंसर का जोखिम

अगर परिवार में किसी को कैंसर हुआ है, तो इस बात की आशंका बढ़ जाती है कि आपको वैसा या किसी दूसरी तरह का कैंसर हो सकता है. ताज़ा शोध में यह बात कही गई है.
इटली और स्विट्ज़रलैंड में 23,000 लोगों पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि प्रत्येक 13 कैंसर के लिए करीबी संबंधियों को वैसी बीमारी होने का काफी अधिक जोखिम रहता है.
इस बात के भी प्रमाण हैं कि परिवार में किसी खास तरह का कैंसर दूसरी तरह के कैंसर का जोखिम भी बढ़ा सकता है.
यह जोखिम गुणसूत्रों, जीवन शैली और माहौल पर निर्भर करता है.
<link type="page"><caption> ये चाकू सूँघ लेगा कैंसर का ट्यूमर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/07/130718_cancer_sinffing_knife_vt.shtml" platform="highweb"/></link>
सगे संबंधियों से संबंध

ऐनल्ज़ ऑफ ऑनकोलॉजी नामक जर्नल में प्रकाशित इस शोध के तहत 12,000 रोगियों का अध्ययन किया गया, जिन्हें शरीर के अलग-अलग हिस्सों में कैंसर था.
उनकी तुलना 11,000 ऐसे लोगों से की गई जिन्हें कैंसर नहीं था.
शोधकर्ताओं ने कैंसर के पारिवारिक इतिहास के बारे में सूचनाएँ हासिल की. इसमें खासतौर से सगे संबंधियों जैसे माता-पिता, भाई-बहन या बच्चों को शामिल किया गया.
उन्होंने पाया कि जिन लोगों के सगे रिश्तेदारों को गले का कैंसर होता है, उनमें मुँह या गले का कैंसर होने का खतरा आम लोगों के मुकाबले तीन गुना होता है.
<link type="page"><caption> मूत्र से 'सूँघा जा सकेगा' मूत्राशय का कैंसर?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/07/130709_bladder_cancer_sk.shtml" platform="highweb"/></link>
कैंसर की आशंका

वहीं जिन लोगों के सगे संबंधियों में किसी को मुँह या गले का कैंसर रहा है, उन्हें आहार नली का कैंसर होने की आशंका अधिक रहती है. इसी तरह स्तन कैंसर की दशा में परिवार की महिला सदस्यों को गर्भाशय का कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है.
पुरुषों में यदि किसी सगे संबंधी को मूत्राशय का कैंसर है तो उनमें प्रॉस्टैट ग्रंथि का कैंसर की आशंका सामान्य के मुकाबले 3.4 गुना बढ़ जाती है.
शोध कैंसर के कुछ पहले से ज्ञात जोखिमों की पुष्टि भी करता है. यदि किसी सगे संबंधी को आंतों का कैंसर रहा है तो महिलाओं में स्तन कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है.
<link type="page"><caption> स्तन कैंसर की गाज 'युवतियों पर ज़्यादा'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/06/130603_breast_cancer_ra.shtml" platform="highweb"/></link>
जीवनशैली का प्रभाव
इटली के मिलान में स्थित मारियो नेग्री फार्माकोलॉजिकल शोध संस्थान की डा. इवा नेग्री की अगुवाई में यह अध्ययन किया गया. नेग्री ने बीबीसी के बताया कि, “यदि आपके किसी संबंधी को किसी खास तरह का कैंसर है तो आपको भी उसी तरह का कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है.”
हालांकि दूसरी तरह का कैंसर होने का जोखिम समान कैंसर के मुकाबले कम होता है.
बचाव के उपाए

उन्होंने बताया कि कुछ मामलों में विभिन्न कैंसर के बीच संबंध आपसी माहौल से जुड़े कारणों जैसे धूम्रपान और शराब की आदत के चलते हो सकता है.
लेकिन इस बात के सबूत हैं कि आनुवांशिक कारण शरीर के विभिन्न स्थानों पर कैंसर को प्रभावित करते हैं.
कैंसर रिसर्च यूके की वरिष्ठ स्वास्थ्य सूचना प्रबंधक जेसिका हैरिस ने बताया कि कैंसर का जोखिम अपने माता-पिता से मिले गुणसूत्रों, जीवन शैली और हमारे माहौल पर निर्भर करता है.
उन्होंने कहा कि आपके परिवार में किसी को कैंसर रहा हो या नहीं, लेकिन आप एक स्वस्थ्य जीवन शैली को अपनाकर कैंसर के जोखिमों के कम कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि खास चीजें जो आप कर सकते हैं वह यह है कि धूम्रपान न करें, शराब पीना कम करें और संतुलित आहार तथा कसरत के जरिए शरीर को सुडौल बनाएँ रखें.
<bold>(बीबीसी हिंदी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












