मैकडोनल्ड में घोड़े के साथ घुसी महिला

मैकडोनाल्ड का लोगो
इमेज कैप्शन, रेस्टोरेंट ने इस महिला को सड़क पर खाना देने से मना कर दिया था

इंग्लैंड के ग्रेटर मैनचेस्टर में मैकडोनल्ड के एक रेस्टोरेंट में अपना घोड़ा लेकर जाने के आरोप में पुलिस ने एक महिला पर जुर्माना लगाया है.

पुलिस का कहना है कि घोड़े पर सवार महिला को पहले बरी न्यू रोड स्थित ड्राइव थ्रू से वापस कर दिया गया था. पुलिस ने इस महिला का नाम नहीं बताया है.

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ''इसके बाद महिला घोड़े को रेस्टोरेंट के अंदर लेकर गई, जहाँ घोड़े ने ज़मीन पर लीद गिरा दी.''

सड़क पर सेवा

मैकडोनल्ड ने कहा है कि वह घोड़े पर सवार ग्राहकों को अपनी सेवाएं नहीं देता.

छोटे घोड़े पर एक लड़की भी इस महिला के साथ मैकडोनाल्ड के ड्राइव थ्रू से निकल गई.

मैकडोनल्ड के प्रवक्ता ने कहा, ''20 जुलाई को जब एक महिला को ड्राइव थ्रू लेन पर सेवाएं देने से इनकार किया गया तो, वह वाइटफ़ील्ड के हमारे रेस्टोरेंट में घोड़े के साथ घुस गई.''

प्रवक्ता ने कहा, ''इस घटना ने ग्राहकों और रेस्टोरेंट के लिए परेशानी पैदा कर दी. पुलिस ने उस महिला को एक निश्चित जुर्माने का नोटिस दिया है.''

उन्होंने कहा, ''हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारे लिए पहली प्राथमिकता है. इस वजह से हम पैदल यात्रियों, साइकिल सवारों और घुड़सवारों को अपनी सेवाएं मुहैया नहीं कराते हैं.''

ग्रेटर मैनचेस्टर की पुलिस ने कहा, ''इस नज़ारे और दुर्गंध ने वहाँ <link type="page"><caption> खाना खा रहे ग्राहकों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130308_international_noma_resturant_poisoning_pa.shtml" platform="highweb"/></link> के साथ-साथ कर्मचारियों को निश्चित रूप से परेशान किया होगा.''

उन्होंने बताया, ''घटना के बाद वहाँ अधिकारी पहुँच गए, उन्होंने हंगामा कर दूसरे ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए परेशानी पैदा करने के आरोप में महिला को एक जुर्माने का नोटिस जारी किया.''

<italic><bold>(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold></italic>