ट्रेवोन मार्टिनः काले किशोर के साथ 'नाइंसाफ़ी' पर थमा अमरीका

ट्रेवोन मार्टिन
इमेज कैप्शन, ट्रेवोन की मां ने भी न्यूयॉर्क में प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया.

निहत्थे काले किशोर ट्रेवोन मार्टिन के क़त्ल के मामले में अभियुक्त जार्ज ज़िमरमैन के बरी होने के हफ़्ते भर बाद अमरीका के 100 से अधिक शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं.

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि 29 साल के ज़िमरमैन के ख़िलाफ़ फ़रवरी 2012 में हुए क़त्ल के मामले में सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

फ़्लोरिडा की एक ज्यूरी ने इस बात पर सहमति जताई कि पुलिस वालंटियर ज़िमरमैन ने आत्मरक्षा में 17 साल के ट्रेवोन मार्टिन की हत्या कर दी.

इस मामले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए <itemMeta>hindi/international/2013/07/130720_us_obama_trayvon_martin_sp</itemMeta> ने यह स्वीकार किया है कि अमरीका के <link type="page"><caption> काले लोगों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/04/120412_trayvon_martin_arrest_vd_rn.shtml" platform="highweb"/></link> को जातीय भेदभाव का सामना करना पड़ता है.

नेतृत्व

अदालत के फ़ैसले के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शनों का नेतृत्व नैशनल एक्शन नेटवर्क कर रहा है जिसके प्रमुख नागरिक अधिकार कार्यकर्ता ईसाई पादरी अल शार्पटन हैं.

‘ट्रेवोन को न्याय’ दिलाने की शिकागो, लॉस एंजलिस, मियामी और न्यूयॉर्क और दूसरे शहरो में हुई रैलियों में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया.

बराक ओबामा
इमेज कैप्शन, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मामले पर भावुक बयान दिया है.

शनिवार की सुबह मैनहट्टन में शार्पटन ने समर्थकों से कहा कि वह चाहते हैं कि आत्मरक्षा क़ानून वापस लिया जाए, वो क़ानून जो फ़्लोरिडा जैसी जगहों में लागू है. उनका कहना है, “हम क़ानून में बदलाव चाहते हैं ताकि भविष्य में ऐसा कभी नहीं हो.”

ट्रेवोन की मां साइब्रिना फुल्टन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आज जो मेरे बच्चे के साथ हुआ कल वह आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है.”

न्यूयॉर्क की रैली में रैपर जे जे़ड और उनकी पत्नी बॉयंस ने भी हिस्सा लिया. मियामी में ट्रेवोन के पिता ट्रेसी मार्टिन उन लोगों के साथ नज़र आए जो मशहूर गीत - वी शैल ओवरकम यानी हम होंगे कामयाब गा रहे थे.

मैं भी हो सकता था ट्रेवोन

शुक्रवार को अचानक बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में ओबामा ने कहा कि अमरीका में शायद ही कोई ऐसा काला व्यक्ति होगा जिसने जातीय भेदभाव का अनुभव नहीं किया होगा.

ओबामा का कहना था कि इस मामले से अफ़्रीकी अमरीकी नागरिकों को इसलिए दर्द महसूस हुआ क्योंकि वे इस घटना को ‘एक ख़ास अनुभव से जोड़ कर देखते हैं और ये बातें इतिहास से जुड़ी हैं जो इतनी आसानी से भुलाई नहीं जातीं.’

उनका कहना है कि अफ़्रीकी अमरीकी इस बात को जानते हैं कि क़ानून के पालन में जातीय भेदभाव होता है.

उनका कहना था, “इन सभी बातों से इस तरह के अहसास को बल मिलता है कि अगर ठीक उसी तरह का अपराध किसी गोरे किशोर ने किया होता तो इसका नतीजा कुछ और होता.”

ओबामा ने बड़ी भावुकता से कहा, “जब ट्रेवोन मार्टिन को गोली मारी गई तब मैंने कहा था कि वह मेरा बेटा भी हो सकता था या शायद 35 साल पहले मैं भी ट्रेवोन मार्टिन हो सकता था.”

निगरानी

अमरीका
इमेज कैप्शन, अमरीका के कम से कम 100 शहरों में अभियुक्त के बरी हो जाने पर प्रदर्शन हुए.

उन्होंने जातीय भेदभाव से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया मसलन जब वह शॉपिंग करने के लिए जाते थे तो उनका पर नज़र रखी जाती थी.

उन्होंने कहा कि आपराधिक मामले और क़ानून को लागू कराने जैसे विषय परंपरागत रुप से राज्य के दायरे में थे न कि संघ के स्तर पर लेकिन अगर किसी हालात में इनसे विवादों को बल मिलता है तो ऐसे कुछ राज्य और स्थानीय कानूनों में संशोधन लाना उपयोगी होगा.

बुधवार को अमरीका के अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने उस क़ानून की समीक्षा करने की बात भी कही है जो किसी व्यक्ति को ख़तरे की स्थिति महसूस करने पर अत्यधिक बल-प्रयोग करने की इजाज़त देता है.

फ़्लोरिडा के सैनफोर्ड में एक विवाद के बाद ज़िमरमैन ने ट्रेवोन मार्टिन को गोली मार दी थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>