नोकिया पर बाज़ार का दबाव जारी

दूसरी तिमाही के नतीजों के एलान के बाद नोकिया के शेयर में लगभग चार फ़ीसद की गिरावट पाई गई.
<link type="page"><caption> मोबाइल </caption><url href=" Filename: Χ http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/04/130403_40_years_mobilephone_rd.shtml" platform="highweb"/></link>फ़ोन कंपनी की बिक्री जून में ख़त्म हुई तिमाही के दौरान 7.46 अरब डॉलर थी, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुक़ाबले 24 फ़ीसद कम थी.
मोबाइल फोन की कुल बिक्री पिछले साल के मुकाबले 27 प्रतिशत कम थी.
हालांकि कंपनी के नए मोबाइल सेट - <link type="page"><caption> नोकिया लूमिया</caption><url href=" Filename: Χ http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130514_will_lumia925_save_nokia_pk.shtml" platform="highweb"/></link>, की बिक्री में पिछली तिमाही के मुकाबले बीस के अधिक फ़ीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
नोकिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीफ़न एलोप ने कहा कि वो लूमिया टीम के काम से बहुत प्रभावित हैं.
दिक्क़ते
उनका कहना था कि लूमिया की बिक्री में आई तेज़ी तीसरी तिमाही में भी जारी रहेगी.
शोध संस्था सीसीएस इंसाइट के बेन वुड का कहना था कि कंपनी में लाई गई व्यापक तबदीली और प्लाटफार्म में बदलाव के बाद भी नोकिया स्मार्टफ़ोन के बाज़ार में दूसरे बड़े खिलाड़ियों एप्पल और सैमसंग के मुक़ाबले बस चल भर पा रहा है.
नोकिया की दूसरी दिक्क़त है कि उसके फ़ीचर फोन्स की बिक्री भी दबाव में है.
नोकिया को इस क्षेत्र में गूगल के एंडरॉयड सिस्टम से चलने वाले सस्ते फ़ोन्स से दिक्क़त का सामना करना पड़ रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें क्लिक करें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और क्लिक करें <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












