क़ब्र से निकाले गए नेल्सन मंडेला के बच्चों के शव

मंडला मंडेला पर शवों को क़ब्र से हटाने के आरोप हैं.
इमेज कैप्शन, मंडला मंडेला पर शवों को क़ब्र से हटाने के आरोप हैं.

दक्षिण अफ़्रीका में पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के तीन बच्चों के कफ़न-दफ़न को लेकर परिवार में उपजा विवाद जारी है.

पुलिस का कहना है कि उसने पूर्व राष्ट्रपति के पोते के फ़ार्म हाउस से नेल्सन मंडेला के बच्चों के शवों को खोदकर निकाला है.

पुलिस ने ये क़दम अदालत के उस आदेश के बाद उठाया है जिसमें कहा गया था कि शवों के अवशेष को फार्म हाउस से निकालकर पास में मौजूद कब्रिस्तान में दफ़नाया जाना चाहिए.

अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को इन शवों की फॉरेंसिक जांच की जाएगी.

आरोप है कि पूर्व राष्ट्रपति के पोते मांडला मंडेला ने परिवार की इजाज़त के बग़ैर ही उन शवों को उनकी कब्रों से दूसरी जगह हटा दिया था.

जांच

पुलिस प्रवक्ता जुकिसि फटयेला ने बीबीसी को बताया कि मांडला के खिलाफ क़ब्र से गैर कानूनी रूप से छेड़छाड़ के आरोपों की जांच हो रही है.

उन्होंने कहा कि इसके बाद अभियोजक तय करेंगे कि उनके ख़िलाफ़ आरोप तय किए जा सकते हैं या नहीं.

मांडला मंडेला पर आरोप है कि उन्होंने दो साल पहले पूर्व राष्ट्रपति मंडेला की तीन संतानों के शवों को परिवारिक क़ब्रिस्तान से स्थानांतरित कर दिया था.

एक अन्य मामले में मंडेला परिवार के 16 सदस्य इन शवों को कुनु गाँव के कब्रिस्तान में वापस लाने की माँग कर रहे हैं. नेल्सन मंडेला ने भी अपनी मौत के बाद वहीं दफनाए जाने की इच्छा जताई है.

मंडेला इस समय फेफड़ों में संक्रमण के चलते गंभीर रूप से बीमार हैं और प्रीटोरिया के अस्पताल में भर्ती हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>