मंडेला का साहस दुनिया के लिए प्रेरणा: ओबामा

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने दक्षिण अफ़्रीका दौरे में नेल्सन मंडेला के नैतिक साहस को पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा बताया है.
दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा के साथ प्रीटोरिया में बातचीत के बाद ओबामा ने ये बात कही.
दक्षिण अफ़्रीका के पहले काले राष्ट्रपति हैं. इस समय मंडेला गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है.
ओबामा ने पहले ही कह दिया था कि मंडेला के परिवार की भावनाओं का सम्मान करते हुए वो 94 साल के मंडेला से अस्पताल में मिलने नहीं जाएँगे. हालांकि वे नेल्सन मंडेला के परिवारवालों से मिल रहे हैं.
ज़ुमा ने की ओबामा-मंडेला की तारीफ़

बराक ओबामा का कहना था कि मंडेला एक मिसाल है कि कैसे सही के लिए संघर्ष किया जाता है.
वहीं दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा ने ओबामा की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा, “बराक ओबामा और नेल्सन मंडेला दोनों इतिहास में एक तार से बंधे हुए हैं- वे अपने-अपने देशों के पहले काले राष्ट्रपति हैं. आप दोनों ही अफ़्रीका और बाहर बसे उन लाखों अफ़्रीकियों के सपनों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिनका पहले दमन हुआ था.”
ज़ूमा ने कहा कि ओबामा का दौरा सही समय पर हुआ है ताकि दक्षिण अफ़्रीका के बढ़ते बाज़ार का फायदा उठाया जा सके.
ओबामा अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ़्रीका की यात्रा पर हैं. वे रोबेन आइलैंड भी जाएँगे जहाँ मंडेला 18 साल तक क़ैद थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












