दुनिया की सबसे तेज़ 4-जी सेवा

<link type="page"><caption> दक्षिण कोरिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/06/130610_korea_meeting_ra.shtml" platform="highweb"/></link> ने अब तक की सबसे तेज़ <link type="page"><caption> 4-जी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/06/130619_internet_edge_tb.shtml" platform="highweb"/></link> डेटा स्पीड वाली सेवा शुरू करने की घोषणा की है, जो आम उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है.

एसके टेलीकॉम ने कहा है कि एलईटी एडवांस नेटवर्क के ज़रिए फाइलों को 150 मेगाबिट्स प्रति सेकेंड तक की स्पीड से <link type="page"><caption> डाउनलोड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/institutional/2013/02/000000_mobile_av_information.shtml" platform="highweb"/></link> किया जा सकेगा.

यह पिछली स्पीड के मुक़ाबले दोगुनी और 3-जी सेवाओं के मुकाबले 10 गुनी तेज़ है.

उपभोक्ताओं ने इस्तेमाल के दौरान स्पीड के बारे में किए गए दावे के मुकाबले कम पाया, लेकिन फर्म का कहना है कि सेवाओं की स्पीड को बढ़ाया जाएगा और वह जुलाई की शुरुआत में फुल-एचडी 1080पी वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं की पेशकश करेगी.

कंपनी ने साथ ही कहा है कि वह बेहतर वीडियो और ऑडियो गुणवत्ता वाली <link type="page"><caption> ग्रुप वीडियो चैट सेवाओं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130429_chat_apps_dp.shtml" platform="highweb"/></link> की पेशकश भी करेगी.

सैमसंग का साथ

इसके साथ ही <link type="page"><caption> सैमसंग ने गैलक्सी एस4 हैंडसेट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/05/130531_samsung_mini_galaxy_s4_ml.shtml" platform="highweb"/></link> का एक नया संस्करण पेश किया है, जिसमें एलटीई-ए सिस्टम का इस्तेमाल करने के लिए एक नई कम्यूनिकेशन चिप लगी है.

एसके टेलीकॉम ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि इस साल के अंत तक ऐसे ही छह अन्य डिवाइस की पेशकश की जाएगी.

मौजूदा स्मार्ट डिवाइस अत्यधिक स्पीड का फ़ायदा नहीं ले सकेंगे, लेकिन जो उपभोक्ता अपनी डिवाइस को अपग्रेड करना चाहेगा, उससे कोई अतिरिक्त डेटा शुल्क नहीं लिया जाएगा.

इस सेवा की पेशकश फिलहाल राजधानी सोल सहित 44 शहरों में की गई है. एसके टेलीकॉम ने कहा है कि भविष्य में इस आंकड़े को दोगुना करने की योजना है.

गति और क्षमता

नई 4जी सेवा की पेशकश दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल सहित 44 शहरों में की गई है.
इमेज कैप्शन, नई 4जी सेवा की पेशकश दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल सहित 44 शहरों में की गई है.

इस समय ब्रिटेन में 75एमबीपीएस गति के साथ ईई का 4-जी नेटवर्क शीर्ष पर है.

फर्म ने “डबल-स्पीड 4-जी” नाम से एक नई सेवा शुरू करने के लिए हाल में पूर्व लंदन के टेक सिटी बिजनेस क्लस्टर में आधुनिक उपकरण लगाए हैं. कंपनी का कहना है कि यह सेवा एसके टेलीकॉम के एलटीई-ए नेटवर्क के समान हो सकती है.

हालांकि कंपनी द्वारा दिए जाने वाले हैंडसेट को देखते हुए वो अधिकतम 100 एमबीपीएस की स्पीड ही पा सकते हैं.

एक विश्लेषक का कहना है कि तीव्र डाउनलोड उपभोक्ताओं को रिझा सकता है, लेकिन यह तस्वीर का केवल एक पहलू है.

दूरसंचार सलाहकार फर्म ओवम के विश्लेषक डेरिल स्कूलर ने बताया, “मैं कभी भी ऐसे किसी व्यक्ति से नहीं मिला, जो कुछ अधिक तेज न चाहता हो.”

उन्होंने कहा, “लेकिन मामला केवल स्पीड का नहीं है- क्षमता का मसला शायह अधिक महत्वपूर्ण है. ऐसे विकास से ऑपरेटर अधिक स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका अर्थ है कि वे एक समय में अधिक ग्राहकों को संभाल सकते हैं.”

डेरिल स्कूलर ने बताया, “नेटवर्क एक हाईवे की तरह हैं. जितने लोग इसका इस्तेमाल करेंगे, वह उतना ही भरता जाएगा. समान या अधिक लेन जोड़कर ऑपरेटर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि व्यस्त नेटवर्क के दौरान भी ग्राहकों को मिलने वाली गति कम नहीं होगी.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>